श्याम मैटेलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) ने स्टॉक एक्सजेंट पर शानदार उछाल के साथ डेब्यू किया है. कंपनी के शेयर 306 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 24 फीसदी के उछाल के साथ लिस्ट हुआ है. कंपनी 24.18 फीसदी की बढ़त लेकर 380 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई. श्याम मैटेलिक्स एंड एनर्जी स्टॉक एक्सचेंज BSE पर 19.93 फीसदी के उछाल के साथ 367 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, कुछ ही समय में शेयर 30.42 फीसदी के उछाल के साथ 399.10 रुपये प्रति शेयर का भाव हासिल किया.
फिलहाल शेयर 385.55 रुपये के भाव पर BSE पर ट्रेड कर रहा है.
IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
पिछले हफ्ते खुले शेयर के इनिशियल पब्लिक ऑफर में श्याम मैटेलिक्स एंड एनर्जी को निवेशकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला था. इश्यू 121.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
इश्यू के लिए प्राइस रेंज 303 से 306 रुपये प्रति शेयर था.
एंकर निवेशकों से जुटाए 270 करोड़ रुपये
श्याम मैटेलिक्स (Shyam Metalics and Energy) ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने 306 रुपये प्रति शेयर की दर से 21 एंकर इनवेस्टर्स को 88 लाख से ज्यादा शेयर 269.94 करोड़ रुपये में बेचे हैं. 4 म्यूचुअल फंड्स समेत 12 घरेलू इनवेस्टर्स, दो इंश्योरेंस कंपनियों और 6 ऑल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) और 9 फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने एंकर बुक में हिस्सा लिया था.
कंपनी का कारोबार
श्याम मैटेलिक्स (Shyam Metalics and Energy – SMEL) एक इंटीग्रेटेड मेटल प्रोड्यूसिंग कंपनी है जो कि लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स और फेरोअलॉय बनाती है. कंपनी की नींव 2002 में पड़ी थी और ये फेरोअलॉय में इंस्टॉल्ड कैपेसिटी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 31 मार्च 2020 को कंपनी पैलेट कैपेसिटी में प्रमुख कंपनी थी और स्पॉन्ज आयरन में चौथी बड़ी कंंपनी थी. मौजूदा वक्त में कंपनी तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चला रही है जो कि ओडिशा के संभलपुर और जमुरिया और पश्चिम बंगाल में मंगलपुर में स्थित हैं.