रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 44वें AGM में जियोफोन नेक्स्ट का ऐलान किया है जो किफायती दाम पर स्मार्टफोन के फीचर्स उपलब्ध कराएगा. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गूगल के साथ मिलकर जियो एक किफायती फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है. स्मार्टफोन JioPhone Next में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का बेहद ऑप्टिमाइज वर्जन से लैस होगा.
इसमें वॉइस असिसटेंट, स्मार्ट कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे. ये सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा और बाद में विश्वभर में भी उपलब्ध होगा.
JioPhone Next इस साल गणेश चतुर्थि के अवसर यानी 10 सितंबर से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. अंबानी ने भरोसा जताया कि ये विश्व में सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा. गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा कि ये उन लाखों लोगों को मदद करेगा जो पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के काम आएगा.
भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया जियोफोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे. फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया.
जियो के इस फोन पर यूजर्स को हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. लोग गाने और मूवी तेजी से डाउनलोड कर सकेंगे. जानकारों की माने तो ये 4जी की तुलना में पांच गुना ज्यादा तेज चलेगा. इससे बाजार में आने वाले दिनों में कई बदलाव आएंगे.
जियोफोन-नेक्स्ट की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया गया है. ये फोन कितने रुपये का होगा और इसकी किस तरह से बुकिंग कराई जा सकेगी इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी. जियो-गूगल का एंड्रायड बेस्ड स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट गेम चेंजर साबित होगा. जियो के इस फोन का लोग काफी समय से इंतजार भी कर रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।