भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कुछ डेबिट कार्ड से जुड़े सालाना मेंटेंनेंस चार्जेस में संशोधन किया है. नई प्रस्तावित दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी जिसकी जानकारी एसबीआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी. अलग-अलग डेबिट कार्ड पर मेंटेंनेंस चार्ज बदले गए हैं. उदाहरण के तौर पर क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए एनुअल मेंटेंनेंस चार्ज रु.125/+जीएसटी से 200/+जीएसटी तक बढ़ा दिया गया है. युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड (इमेज कार्ड) जैसे डेबिट कार्ड के लिए, एनुअल मेंटेंनेंस चार्ज मौजूदा रु.175/+ जीएसटी से 250 रुपए/+ जीएसटी तक बढ़ा दिया गया है.
प्लैटिनम और प्रीमियम डेबिट कार्ड
एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड के लिए, एनुअल मेंटेंनेंस चार्ज मौजूदा रुपये 250 रुपए/+जीएसटी से 325/+ जीएसटी तक बढ़ा दिया गया है.वहीं प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड जैसे एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए एनुअल मेंटेंनेंस चार्ज 350 रुपए/+ जीएसटी से बढ़ाकर 425/+ जीएसटी कर दिया गया है.
बता दें कि इन सभी कार्ड पर 18 फीसद का जीएसटी लगेगा.
रेंट पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वॉइंट
एसबीआई कार्ड ने कहा है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंट की पेंमेंट करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का एक्युमुलेशन सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके अलावा, कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वॉइंट का एक्युमुलेशन 15 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगा.
एक्सिस बैंक ने भी किया संशोधन
एक्सिस बैंक ने भी अपने बरगंडी, डिलाइट, प्रायोरिटी और अन्य डेबिट कार्डों के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों को संशोधित किया है. इसके अलावा, बैंक ने बुकमायशो ऑफर, रिवॉर्ड प्वाइंट नियम (एज रिवार्ड्स) और अपने डेबिट कार्ड के अंतरराष्ट्रीय इस्तेमाल में बदलाव किया है.