घरेलू शेयर बाजारों के नरम रुख और डॉलर की बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.32 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की निकासी और डॉलर की मांग ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.28 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के अंत में यह 83.32 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 11 पैसे की गिरावट है.
रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.21 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.44 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 379.46 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,892.48 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 658.2 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.10 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,665.80 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 नुकसान में जबकि 19 लाभ में रहे.