वीज़ा और मास्‍टरकार्ड ने रोका कॉमर्शियल कार्ड से व्‍यवसायिक भुगतान

सूत्रों के मुताबिक कार्ड नेटवर्कों से निगमों और छोटे उद्यमों की ओर से किए गए ऐसे भुगतान को रोकने को कहा गया है जो अधिकृत नहीं हैं

वीज़ा और मास्‍टरकार्ड ने रोका कॉमर्शियल कार्ड से व्‍यवसायिक भुगतान

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से मिले निर्देश के बाद से वीज़ा और मास्टरकार्ड जैसे कार्ड नेटवर्क ने कॉमर्शियल कार्ड से किए जाने वाले व्‍यवसायिक भुगतान को रोक दिया है. इंडस्‍ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने कार्ड नेटवर्कों से निगमों और छोटे उद्यमों की ओर से किए गए ऐसे भुगतान को रोकने को कहा गया है, क्‍योंकि ऐसे व्‍यापरी व निगम कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई सटीक कारण नहीं बताया गया है.

नोटिस प्राप्त करने वाले एक फिनटेक स्टार्टअप के संस्थापक का कहना है कि इस क्षेत्र में काम करने वाली फिनटेक कंपनियों के लिए एक निर्देश आया है कि वे वाणिज्यिक कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले व्यावसायिक भुगतान को अगली सूचना तक रोक दें. इस कदम से किराये और ट्यूशन भुगतान भी प्रभावित हो सकते हैं क्‍योंकि कुछ फिनटेक उन लेनदेन को भी रोकने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि उपभोक्ता क्रेड, पेटीएम और नोब्रोकर जैसे ऐप से अपने कार्ड के माध्यम से किराये का भुगतान कर सकते हैं.

रोक लगाने की वजह

इंस्‍ड्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि नियामक कार्रवाई का सटीक कारण अभी भी पता नहीं चला है, लेकिन कुछ के मुताबिक यह मामला पेमेंट एग्रीगेटर दिशानिर्देशों से संबंधित हो सकता है. अगर कार्ड नेटवर्क उन खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे थे जिन्हें भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस के संबंध में आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी भी नहीं मिली है, तो यह नियामक दृष्टिकोण से एक मुद्दा हो सकता है. कुछ अन्‍य जानकारों का कहना है कि कई फिनटेक प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को ट्यूशन फीस, किराये आदि के भुगतान के लिए अपने कार्ड का उपयोग करने की अनुमति दे रहे हैं. चूंकि ये उपयोगकर्ता कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हैं, इसलिए यह नियामक जांच का केंद्र हो सकता है.

नियामक से हरी झंडी के बाद ही उठाएंगे कदम

नियमों के उल्‍लंघन के कारण आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के हाल ही में निर्देश दिए है. ऐसे में फिनटेक संस्थापक सतर्क हैं. उनका कहना है कि नियामक से स्पष्टता मिलने तक इस मार्ग से किए जाने वाले सभी प्रकार के भुगतान रोक रहे हैं. नियामक से आदेश मिलने के बाद ही सेवा शुरू की जाएगी. आमतौर पर व्यावसायिक भुगतान कंपनियाें की ओर से नेट बैंकिंग या आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) जैसे थोक हस्तांतरण के माध्यम से किया जाता है. इस क्षेत्र में कार्ड भुगतान का आमतौर पर उपयोग नहीं किया जाता है, जब तक कि फिनटेक और कार्ड नेटवर्क ने ऐसी प्रक्रिया नहीं बनाई जिसके माध्यम से व्यापार विक्रेताओं को कार्ड द्वारा भुगतान किया जा सके. एनकैश, पेमेट और अन्य फिनटेक व्यावसायिक जरूरतों के लिए वाणिज्यिक कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान की प्रक्रिया करते हैं.

Published - February 14, 2024, 07:00 IST