दाल महंगी, चीनी का भाव बढ़ा, लेकिन आंकड़ों में घटी महंगाई

सितंबर के दौरान रिटेल महंगाई दर 5.02 फीसद दर्ज की गई है जो 3 महीने का निचला स्तर है

दाल महंगी, चीनी का भाव बढ़ा, लेकिन आंकड़ों में घटी महंगाई

सितंबर के दौरान कई दाल और चीनी की कीमतें बढ़ने के बावजूद आंकड़ों में महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर के दौरान रिटेल महंगाई दर 5.02 फीसद दर्ज की गई है जो 3 महीने का निचला स्तर है. इससे पहले अगस्त में रिटेल महंगाई दर 6.83 फीसद और जुलाई में 7.44 फीसद थी. सितंबर के दौरान सिर्फ दाल और चीनी की महंगाई में बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि मसाले और अनाज की महंगाई भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद रिटेल महंगाई दर में गिरावट आई है.

सितंबर के दौरान चीनी की महंगाई दर बढ़कर 4.52 फीसद हो गई है जो अगस्त में 3.8 फीसद थी और दालों की महंगाई दर अगस्त के 13.04 फीसद से बढ़कर सितंबर में 16.38 फीसद हो गई है. इनके अलावा सितंबर में मसालों की महंगाई दर 23 फीसद के ऊपर बरकरार रही है और अनाज की महंगाई दर भी 11 फीसद के करीब रही है.

दरअसल सितंबर के दौरान सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है, इसके अलावा ऑयल एंड फैट्स की महंगाई भी निगेटिव जोन में रही है. दूध की महंगाई पर भी सितंबर के दौरान कुछ लगाम लगी है, इसके अलावा दूध और कपड़ों तथा जूतों की महंगाई में भी कुछ कमी आई है. जिस वजह से कुल रिटेल महंगाई 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.

राज्यवार महंगाई के आंकड़ों की बात करें तो सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा महंगाई राजस्थान में दर्ज की गई है जहां पर महंगाई दर 6.53 फीसद रही है, इसके बाद 6.49 फीसद के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर है और 6 फीसद महंगाई दर के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर. कम महंगाई वाले राज्यों की बात करें तो सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में महंगाई की दर सिर्फ 1.98 फीसद रही है, इसके अलावा दिल्ली में भी सिर्फ 2.24 फीसद महंगाई दर्ज की गई है.

Published - October 12, 2023, 07:06 IST