कोविड-19 महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म में आई जबरदस्त तेजी के बाद अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. कॉमस्कोर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2024 में OTT प्लेटफॉर्म पर यूनीक यूजर्स की संख्या घटकर 46 करोड़ रह गई है, जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 46.6 करोड़ था. कोराना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई थी. उस वक्त जनवरी में OTT यूजर्स की संख्या 39.5 करोड़ से बढ़कर 44.8 करोड़ हो गई थी. वहीं जनवरी 2021 से 2022 के बीच यूनीक विजिटर्स की संख्या 40 लाख बढ़कर 45.2 करोड़ तक पहुंच गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब 45.6 करोड़ यूनीक विजिटर्स के साथ भारत का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा यूट्यूब का इंगेजमेंट रेट भी सबसे ज्यादा है. इस प्लेटफॉर्म पर प्रति विज़िटर औसतन 864 मिनट वक्त बिताता है. यूट्यूब के बाद ओटीटी कंटेंट एग्रीगेटर YuppTV का एंगेजमेंट सबसे ज्यादा रहा, जो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमएक्स प्लेयर (179.4 मिनट) से 2.7 गुना ज्यादा रहा. YouTube के बाद 11.4 करोड़ UVs के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार, JioCinema (10.1 करोड़) और MX प्लेयर (9.3 करोड़) हैं. डिज़्नी+ हॉटस्टार पर प्रति विज़िटर का औसत 177.8 मिनट था, जबकि JioCinema का औसत समय 69.7 मिनट था. ZEE5 की बता करें तो यह 5.7 करोड़ यूनिक विजिटर के साथ पांचवें स्थान पर है, उसके बाद प्राइम वीडियो 4.5 करोड़ और Netflix 4.2 करोड के साथ लिस्ट में है. Jio TV और SonyLIV के पास 2.9 करोड़ और 2.6 करोड़ विजिटर्स हैं.
कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक हॉटस्टार और जियो सिनेमा के बीच कॉम्पिटीशन लाइव स्पोर्ट्स का इस्तेमाल करके बढ़ा है. 2023 आईपीएल ने जियो सिनेमा को 15.1 करोड़ यूनीक विजिटरों के शिखर तक पहुंचने में मदद की थी, जबकि आईसीसी सीडब्ल्यूसी ने हॉटस्टार को नवंबर 2023 में 19.1 करोड़ यूवी पर पहुंचने में मदद की थी.