ड्राइवरलेस कार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन पहली बार अब आप ऐसा स्कूटर भी देख सकेंगे. दरअसल ओला जल्द ही एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है, जो बिना ड्राइवर के चल सकेगी. इस स्कूटर का नाम ओला सोलो होगा. इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने एक वीडियो साझा कर स्कूटर का प्रोटोटाइप पेश किया है.
ओला ने इसे देश का पहला ऑटोनेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया है. यह पूरी तरह से AI फीचर्स से लैस होगा. ओला सोलो में एडवांस तकनीक का उपयोग किया गया है. ओला सोलो के हर पार्ट और टेक्नोलॉजी को ओला ने खुद ही बनाया है. ओला इलेक्ट्रिक का नया मॉडल कंपनी की साइट पर शेयर किया गया है. इसे एक अप्रैल को रिलीज किया गया है. हालांकि वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. बहुत से लोगों ने इसे महज अप्रैल फूल पर बनाए जाने वाले मजाक के तौर पर समझा. मगर कंपनी ने साफ किया कि ये मजाक नहीं बल्कि हकीकत है.
Not just an April fools joke!
We announced Ola Solo yesterday. It went viral and many people debated whether it’s real or an April fools joke!
While the video was meant to provide a laugh to people, the technology behind it is something we’ve been working on and have… pic.twitter.com/4AUEqtPBGW
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 2, 2024
ट्रैफिक का लगा सकेगा पता
ओला का दावा है कि ये ड्राइवरलेस स्कूटर फुली ऑटोनोमस है. ये स्पीडबंप्स और नेविगेटिंग ट्रैफिक को 100 फीसदी डिटेक्ट कर पाएगा. ओला ऐप की मदद से आसानी से इस पर राइड की जा सकेगी. इस स्कूटर को बनाने में AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.
ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी का लिया गया सहारा
ओला सोलो में QUICKIE.AI की मदद से ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इससे सड़क पर चलते समय तुरंत ब्रेक लगाने से लेकर दूसरे ड्राइविंग से जुड़े काम कर सकेंगे. इस मॉडल में ओला इलेक्ट्रिक में बनी चिप LMAO9000 को लगाया गया है. इसके जरिए ओला सोलो तुरंत ही ट्रैफिक का भी पता लगा सकता है.
अपने आप होगा चार्ज
ओला सोलो में सेल्फ चार्जिंग की सुविधा भी है. अगर स्कूटर की बैटरी कम है तो ओला का ये स्कूटर अपने आप ही चार्जिंग स्टेशन का पता लगाएगा. ये अपने आप ही स्टेशन पर जाकर चार्ज भी हो जाएगा.
इसके अलावा ओला सोलो में लर्निंग सिस्टम को भी जोड़ा गया है. इससे यह अपने हर एक राइड एक्सपीरियंस से कुछ न कुछ सीख लेगा. जिससे ये भविष्य में पुरानी गलतियों को न दोहराए. इसमें JU-GUARD एल्गोरिथम दिया गया है.