देशभर में अब MBBS की कुल सीटें 1 लाख के पार पहुंच गई हैं. सरकार ने मंगलवार को संसद में राज्यवार MBBS की सीट को लेकर जानकारी साझा की है. एक सवाल के लिखित जवाब में एक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण ने बताया है कि 2014 से अब तक देशभर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 82 फीसद की वृद्धि हुई है. देश में 2014 से पहले 387 से बढ़कर अब 706 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं. इसके अलावा, MBBS सीटों में 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2014 से पहले MBBS सीटें 51,348 से बढ़कर अब 1,08,940 हो गई हैं. इसके साथ ही PG सीटों में भी 127 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो 2014 से पहले 31,185 थी और अब 70,674 हो गई है.
सरकार ने असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए देश में MBBS सीटों की राज्य व केंद्र शासित प्रदेश-वार सूची भी जारी की है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में कर्नाटक (Karnataka MBBS Seats) राज्य में MBBS की सबसे ज्यादा कुल 11,745 सीटें हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में एमबीबीएस (Tamil Nadu MBBS Seats) की कुल 11650 सीटें हैं. वहीं तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में एमबीबीएस (Maharashtra MBBS Seats) की कुल 10845 सीटें हैं.
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमबीबीएस (Delhi MBBS Seats) की कुल 1497 सीटें हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस (Uttar Pradesh MBBS Seats) की कुल 9903 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में एमबीबीएस (Madhya Pradesh MBBS Seats) की कुल 4800 सीटें हैं. जम्मू और कश्मीर में एमबीबीएस (Jammu & Kashmir MBBS Seats) की कुल 1339 सीटें हैं. जबकि गुजरात में एमबीबीएस (Gujarat MBBS Seats) की कुल 7150 सीटें हैं. गौरतलब है कि मेघालय (Meghalaya MBBS Seats) और अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh MBBS Seats) में अभी कुल 50 एमबीबीएस की सीटें हैं.