Stock Market Scams: भारतीय शेयर बाजारों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के साथ कई नए निवेशक बुल मार्केट में शामिल हो रहे हैं. हालांकि ज्यादा कमाने के लालच में कई लोग स्कैम का भी शिकार हो रहे हैं. ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज ज़िरोधा (Zerodha) ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा कि वे जागरूकता की कमी या लालच के कारण निवेशकों के पैसे डूबने की डरावनी कहानियों के बारे में सुनते रहते हैं.
ब्रोकरेज ने एक ट्वीट में कहा, ‘बुनियादी बातों से चिपके रहना और हमेशा सतर्क रहना बेहतर होता है. जैसा कि कहा जाता है, विश्वास करें लेकिन वेरीफाई करें (goes, trust but verify).’
निवेशकों को शिक्षित करते हुए. ज़ेरोधा ने अपने ट्वीट में सीईओ नितिन कामथ के एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक साझा किया कि कैसे इस तरह की धोखाधड़ी की पहचान की जा सकती है और ब्रोकरेज फर्म निवेशकों को जाल में पड़ने से बचाने के लिए क्या कर रही है.
ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि कैसे कैसे शेयर बाजार के घोटालेबाज पंप और डंप स्कीम में निवेशकों को फंसाते हैं. इसमें कहा गया है कि पेनी स्टॉक के ऑपरेटर (कंपनी के अधिकांश शेयर रखने वाले लोग) स्टॉक की कीमत को ऊपर और नीचे ले जाते हैं.
कीमतों को ऊपर ले जाने के लिए, ऑपरेटर ऊंची कीमतों पर थोड़ी मात्रा में खरीद ऑर्डर प्लेस करना शुरू करते हैं, और चूंकि उनके पास कंपनी के ज्यादातर स्टॉक हैं, इसलिए कीमत बढ़ने लगती है.
इस स्टॉक को इतना ऊपर ले जाया जाता है कि खुदरा निवेशकों में लालच पैदा हो जाता है. एसएमएस, सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम के माध्यम से कीमतों को और भी ऊपर ले जाने के लिए बज़ पैदा किया जाता है.
उच्च कीमतों पर शेयरों की बिक्री करने के बाद स्टॉक वापस गिरने लगता है और उसी कीमत पर आ जाता है जहां से ऊपर जाना शुरू हुआ था. सर्किट लगने की वजह से निवेशकों को इसमें से निकलने का मौका तक नहीं मिलता.
किसी भी व्यक्ति के साथ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल कभी भी साझा न करें. यदि आप ऑप्शन को नहीं समझते हैं, तो उसमें ट्रेड न करें.
ऑप्शन ट्रेडिंग जोखिम भरी होती है और उसे करने से पहले आपको अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता होती है. ब्रोकरेज ने पेनी स्टॉक से दूर रहने की सलाह भी दी है.
ज़िरोधा की बाय ऑर्डर विंडो पर पेनी स्टॉक नज है जो ऐसे निवेशकों को सचेत करता है जो नहीं जानते कि वो पेनी स्टॉक में निवेश करने जा रहे हैं.
वहीं ऑनलाइन ब्रोकरेज ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे स्टॉक टिप्स पर भरोसा न करें जो त्वरित रिटर्न का वादा करते हैं और पेनी स्टॉक में निवेश करने के लिए कहते हैं.
जिरोधा ने कहा कि कई स्कैमर्स शॉर्टकोड का उपयोग करके एसएमएस भेजते हैं जिससे ऐसा लगता है कि यह एक प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म से है. हाल ही में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए जिरोधा के नाम का भी उपयोग किया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023