होम » मार्केट » मार्केट न्यूज़ » इस वर्ष दीवाली तक 16,800 के स्तर पर पहुंचेगा निफ्टी! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस वर्ष दीवाली तक 16,800 के स्तर पर पहुंचेगा निफ्टी! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट php // echo get_authors();
?>
Stock Market: निफ्टी और सेंसेक्स ने अप्रैल में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट के बाद मई में 7% का रिबाउंड किया. वर्ष 2021 में निफ्टी 12% से अधिक बढ़ चुका
Publish Date - June 11, 2021 / 01:39 PM IST
Stock Market: इस समय बाजार में तेजी बनी हुई है. इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है. निवेशक खूब मुनाफा कमा रहे हैं. बीते गुरुवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स 0.65% ऊपर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स 358.83 अंक या 0.69% ऊपर 52,300.47 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 102.40 अंक या 0.65% ऊपर 15,737.75 के स्तर पर रहा था.
मई के महीने में भारतीय बाजारों (Stock Market) ने अपने कई वैश्विक प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ दिया था. बाजार ने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान निवेशकों की चिंता को दूर कर दिया. दोनों बेंचमार्क, निफ्टी और सेंसेक्स ने अप्रैल में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट के बाद मई में 7% का रिबाउंड किया. साल-दर-साल के आधार पर देखें तो वर्ष 2021 में निफ्टी 12% से अधिक बढ़ चुका है. अब ऐसे में क्या आगे भी यही तेजी जारी रहेगी या आपके लिए मुनाफा बुक करने का समय आ गया है? मनी9 ने शीर्ष ब्रोकरेज हाउसों के मॉर्केट एक्सपर्ट से बात की जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि इस बार विशेषज्ञ दीवाली तक निफ्टी (Stock Market) में कारोबार को कहां पर देख रहे हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, निफ्टी टार्गेट 16500
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन हेड हेमंग जानी ने मनी 9 से बात करते हुए बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी और अर्थव्यवस्था में उच्च निवेश की ओर सरकार के दबाव के चलते पिछले कुछ महीनों में कुछ चक्रीय क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इसके साथ ही अनलॉक ट्रेड भी अच्छा चल रहा है. वित्त वर्ष 2021 में पूंजीगत व्यय चक्र में भी तेजी आने की उम्मीद है. इस प्रकार अगले 12 महीनों के नजरिए से, आईटी और हेल्थकेयर पर सकारात्मक होने के अलावा, हम मेटल, सीमेंट, कैप गुड्स, ऑयल एंड गैस और पीएसयू स्पेस के भीतर चुनिंदा बीएफएसआई और कुछ साइक्लिकल को भी प्राथमिकता देते हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में एनालिस्ट- डेरिवेटिव्स वाइस प्रेसिडेंट चंदन टापरिया के मुताबिक, अभी बाजार का प्रमुख रुझान तेजी का है और हर छोटी गिरावट को बाजार में खरीदा जा सकता है. हमें उम्मीद है कि दीवाली तक निफ्टी 16,500 और सेंसेक्स 55,000 के स्तर को छू लेगा.
रेलिगेयर ब्रोकिंग: निफ्टी टार्गेट 16,400
रेलिगेयर ब्रोकिंग में वीपी-रिसर्च अजीत मिश्रा के मुताबिक, रिकवरी के लिए रोडमैप तैयार करने में सरकार और शीर्ष बैंक की प्रमुख भूमिका है. उनकी राय में टीकाकरण में तेजी से तेजी से आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी और तीसरी COVID लहर के डर को कम किया जा सकेगा. अभी निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमशः 16,400+और 55,000+ की क्षमता है.
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च: निफ्टी टार्गेट 16,800
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के रिसर्च हेड गौरव गर्ग का भी कुछ ऐसा ही नजरिया है. उन्हें उम्मीद है कि इस दिवाली तक निफ्टी 16500-16800 के आसपास और निफ्टी बैंक 38,000-38,500 के आसपास रहेगा. इसी के साथ ही, देश के टीकाकरण कार्यक्रम के तेज गति से चलने की उम्मीद है, जिसमें पहली खुराक का कवरेज कम से कम 60% आबादी तक पहुंच जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।