फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर !

LPG Cylinder Price Hike: होली से पहले LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम 

फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर !

LPG Cylinder Price Hike: अगर आपके कंधे महंगाई के बोझ से दुखने लगे हैं, तो मलहम लगाकर तैयार हो जाइए. मार्च महीने के पहले ही दिन आम लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वजन के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसका सबसे बुरा असर होटल या रेहड़ी पटरी पर खाने वालों पर पड़ेगा ​क्योंकि कमर्शियल गैस सिलेंडर का प्रयोग इन्हीं व्यवसायिक गतिविधियों में किया जाता है. बता दें कि देश में दो प्रकार के सिलेंडर सबसे ज्यादा प्रचलन में है. पहला 14.2 किलो का लाल रंग का घरेलू सिलेंडर और दूसरा 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी इंडेन की वेबसाइट के मुताबिक कम​र्शियल गैस सिलेंडर 1 मार्च से दिल्ली में 25 रुपये तो मुंबई में 26 रुपये महंगा हुआ है. ताजा बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,795.5 रुपए हो गई है. वहीं मुंबई में इसके बाद 1,749 रुपये, चेन्नई 1,960 रुपए और कोलकाता में 1,911 हो गई है.

बता दें कि यह लगातार दूसरा महीना है जब सरकारी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है. 1 फरवरी को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दामों में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. फरवरी में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,769.50 रुपए थी. वहीं पिछले साल 1 दिसंबर को भी सिलेंडर के दाम 21 रुपए बढ़े थे. जबकि जनवरी में गैस की कीमतों में 39.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले बीते फरवरी महीने में भी घरेलू सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसमें बीते वर्ष 30 अगस्त को अंतिम बार बदलाव हुआ था. इसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव स्थिर बने हुए हैं. अभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है. वहीं मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में यह 918.50 रुपये है.

एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी उस वक्त हुई है. जब गुरुवार को सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया. घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन. मीट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स यानि mmBtu कर दिया गया है. जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था.

राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानि IOC, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि BPCL और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि HPCL पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं.

1 फरवरी 2024 को कमर्शियल 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत

  • दिल्ली- ₹1,769.50
  • मुंबई- ₹1,723
  • कोलकाता- ₹1,887
  • चेन्नई- ₹1,937

देश के अन्य शहरों में कीमत

  • दिल्ली- ₹1,795
  • मुंबई- ₹1,749
  • कोलकाता- ₹1,911
  • चेन्नई- ₹1,960.50
  • चंडीगढ़- ₹1,816
  • बेंगलुरु- ₹1,875
  • इंदौर- ₹1,901
  • अमृतसर- ₹1,895
  • जयपुर- ₹1,818
  • अहमदाबाद- ₹1,816

(नोट: कीमतें इंडेन वेबसाइट से ली गई हैं)

Published - March 1, 2024, 02:16 IST