आईटी कॉग्निजेंट (Cognizant) कंपनी ने अपने उन कर्मचारियों को चेतावनी दी है जो अब भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. कंपनी ने आगाह किया है ऑफिस न आने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. ऑफिस स्पेस को फिर से भरने के लिए बर्खास्तगी लागू करने वाली पहली बड़ी आईटी कंपनी बन गई है. कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉर्प ने चेतावनियों के बावजूद वापस नहीं आने वाले कर्मचारियों से बिजनेस लीडर्स से पहले हुई कम्यूनिकेशन्स का संदर्भ लेने को कहा है.
कर्मचारी को मिली चेतावनी
मिंट में छपी खबर के मुताबिक एक कर्मचारी को लिखे पत्र में कहा गया है कंपनी के नियमों का पालन न करने पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिससे बर्खास्तगी तक हो सकती है. संबंधित कर्मचारी को प्रोजेक्ट मैनेजर, मानव संसाधन टीम और टीम मैनेजर से कई बैक-टू-ऑफिस निर्देश प्राप्त हुए थे. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने भारत में कर्मचारियों को हफ्ते में तीन बार ऑफिस आने के लिए कहा था.
काम के समय को किया जा रहा ट्रैक
एक दूसरे कार्यकारी ने कहा कि फरवरी में, कॉग्निजेंट ने अपने कर्मचारियों खासतौर पर बेंच पर मौजूद कर्मचारियों को ईमेल किया था कि ऑफिस में उनके काम के समय को ट्रैक किया जा रहा है और शीर्ष अधिकारियों के साथ साझा किया जा रहा है. बेंच यानी वो कर्मचारी जिन्हें काम करने के लिए कोई प्रोजेक्ट या क्लाइंट नहीं सौंपा गया है. कॉग्निजेंट ने दोनों पत्रों पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया.
नहीं थी कोई स्ट्रैंडर्ड पॉलिसी
साल की शुरुआत तक कॉग्निजेंट के पास ऑफिस में आने से जुड़ी कोई स्टैंडर्ड पॉलिसी नहीं थी जो टीम को उस प्रोजेक्ट के आधार पर ऑफिस के दिन तय करने की अनुमति देती थी, जिस पर वे काम कर रहे थे. मिंट में छपी खबर के मुताबिक भारतीय कर्मचारियों को एचआर से मौखिक चेतावनी मिली है कि अगर उनके प्रोजेक्ट के लिए उन्हें एक निश्चित संख्या में ऑफिस से काम करने की जरूरत है तो वे काम के लिए ऑफिस लौट आएं. चीजें कोविड से पहले की स्थिति में वापस आ रही हैं.
2,54,000 कर्मचारी भारत में
फरवरी में सीईओ एस. रवि कुमार ने भारत के कर्मचारियों को पत्र लिखकर उन्हें हफ्ते में औसतन तीन दिन ऑफिस में काम करने के लिए कहा था. जिसके बाद कॉग्निजेंट ने कर्मचारियों के ऑफिस समय को ट्रैक करने और सीट बांटने के लिए एक नई प्रणाली स्थापित की गई. कॉग्निजेंट के 347,700 कर्मचारियों में से 73% या 2,54,000 भारत में हैं.
हालांकि मिंट में छपी खबर के मुताबिक कर्मचारियों को किसी निश्चित तारीख से ऑफिस से काम करने के लिए नहीं कहा गया था क्योंकि यह प्रोजेक्ट पर निर्भर था. कंपनी ने कर्मचारियों को फरवरी के आसपास ऑफिस से काम करने के लिए कहना शुरू किया था.