ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ की वजह से हुई भारी बारिश के कारण सोमवार को चेन्नई के अपने प्लांट में एप्पल आईफोन के उत्पादन को बंद कर दिया है. हालांकि कंपनी की ओर यह अभी तक तय नहीं किया गया है कि वह मंगलवार को उत्पादन फिर से शुरू करेगी या नहीं. बता दें कि फॉक्सकॉन अगस्त से श्रीपेरंबुदूर स्थित अपने प्लांट में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है.
गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से चेन्नई और तमिलनाडु के पड़ोसी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. एयरपोर्ट के रनवे और रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है. तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मंगलवार को चेन्नई में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने निजी कंपनियों से आग्रह किया है कि वे अपने कर्मचारियों को 5 दिसंबर को प्रभावित इलाकों में वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें.
‘मिचौंग’ के तीव्र होने और मंगलवार को दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट से टकराने से पहले चार दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु तट से गुजरने की संभावना है. तूफान की वजह से सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. सरकार ने कहा कि उसने पर्याप्त संख्या में आपदा मोचन बल के जवानों को तैनात किया है और संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत केंद्र भी तैयार हैं. सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि कावेरी डेल्टा क्षेत्रों के अलावा, राज्य के उत्तरी और अन्य तटीय क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ 121 बहुउद्देशीय केंद्र और 4,967 राहत शिविर तैयार किए गए हैं.
विज्ञप्ति के मुताबिक अकेले चेन्नई में 162 राहत केंद्र तैयार किए गए हैं और ऐसे एक केंद्र में 348 लोगों को रखा गया है. साथ ही 714 पंप निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए तैयार हैं. तमिलनाडु आपदा मोचन बल की 350 सदस्यों की 14 टीम और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)की 225 कर्मियों की नौ टीम राहत और बचाव कार्यों के लिए मयिलादुथुराई, नागप्पट्टिनम, तिरुवल्लूर, कडलूर, विल्लुपुरम, कांचीपुरम, चेंगलपेट और चेन्नई के तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं.
इस तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही उसके और तीव्र होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए यह तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ेगा और 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 दिसंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के पूर्वी तट, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा, तेलंगाना और ओडिशा में बारिश की आशंका है.