भारत 6जी अलायंस (Bharat 6G Alliance) और यूरोप की टेलीकॉम उद्योग संगठन- इंडस्ट्री इकाई 6जी (Industry Alliance 6G) दोनों साझेदारी करने जा रहे हैं. इसका उद्देश्य 6जी तकनीक विकसित करने में एक-दूसरे का सहयोग करना है. लाइवमिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
जिस मसौदे पर भारत 6जी और इंडस्ट्री अलायंस 6जी हस्ताक्षर करेंगे, उसे फिलहाल तैयार किया जा रहा है. ऐसी आशा की जा रही है कि आने वाली तिमाही में इस पर औपचारिक समझौता हो जाएगा. इससे पहले भारत 6जी ने अमेरिका के नेक्स्ट जी अलायंस (Next G Alliance) के साथ पिछले साल 6जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के विकास और बेहतर सप्लाई चेन स्थापित करने के लिए समझौता किया था.
भारत 6जी अलायंस की स्थापना डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस द्वारा 2023 में की गई थी. इसका लक्ष्य भारत में 6जी टेक्नोलॉजी के डिजाइन, डेवलपमेंट और इसकी तैनाती के लिए भारतीय स्टार्ट-अप्स, कंपनियों और मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम को एक साथ लाना था.
भारत 6जी अलायंस के विजन डॉक्यूमेंट को इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (ITU) पहले ही स्वीकार कर चुका है. आईटीयू में भारत की उपस्थिति से 6जी स्टैंडर्ड तय करने के साथ-साथ अन्य चीजों के मामले में भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा.