इंपोर्टेड सामान होगा महंगा, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट

सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला

इंपोर्टेड सामान होगा महंगा, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट

इंपोर्टेड टेलीविजन, इंपोर्टेड लैपटॉप और अन्य इंपोर्टेड वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. रुपए में आई रिकॉर्ड गिरावट की वजह से हर तरह का इंपोर्ट सामान महंगा होने की आशंका बढ़ गई है. इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करना और विदेश घूमना भी पहले के मुकाबले महंगा हो गया है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर दर्ज किया गया है. प्रति डॉलर रुपए ने 83.35 का निचला स्तर छुआ है जो अबतक का सबसे निचला स्तर है.

सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला, कारोबार के अंत में यह 83.35 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया, यह पिछले बंद भाव से नौ पैसे की गिरावट है. रुपया शुक्रवार को 83.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.48 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक की गिरावट के साथ 65,655.15 अंक पर और एनएसई निफ्टी 37.80 अंक फिसलकर 19,694 अंक पर बंद हुआ.

विदेशों से सामान आयात करने या विदेश में पढ़ाई या घूमने पर विदेशी करेंसी में पेमेंट करना होता है, रुपया क्योंकि कमजोर हुआ है ऐसे में विदेशी करेंसी को खरीदने के लिए ज्यादा रुपए लगेंगे. यानी आयातित सामान या सेवा पहले के मुकाबले महंगा मिलेगा.

Published - November 20, 2023, 06:04 IST