उत्तर प्रदेश में बिके सबसे ज्यादा वाहन

सियाम के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 8,22,472 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई

PV Sale

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वाहन बिक्री में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा और इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात तथा तमिलनाडु का स्थान है. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी है. सियाम के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 8,22,472 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई. इसमें दोपहिया और तिपहिया श्रेणी के वाहन भी शामिल हैं. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,88,192 इकाइयों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर था. इसके बाद 4,21,026 इकाइयों के साथ गुजरात और 4,19,189 इकाइयों के साथ तमिलनाडु का स्थान रहा.

अक्टूबर-दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 23,859 तिपहिया वाहन बेचे गए. इसके बाद महाराष्ट्र (20,495), गुजरात (19,743) और बिहार (14,955) का स्थान रहा है. इसी प्रकार, दोपहिया वाहन श्रेणी में उत्तर प्रदेश कुल 6,73,962 इकाइयों के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद महाराष्ट्र (5,15,612), मध्य प्रदेश (3,35,478) और तमिलनाडु (3,24,918) का स्थान था.

यात्री वाहन की बिक्री में हालांकि महाराष्ट्र ने 1,21,030 इकाइयों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. इसके बाद उत्तर प्रदेश (1,01,568), गुजरात (85,599) और कर्नाटक (71,549) का स्थान रहा. वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में भी 31,055 इकाइयों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा. इसके बाद उत्तर प्रदेश (23,083), गुजरात (20,391) और कर्नाटक (16,966) का स्थान था. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 14 फीसद बढ़कर 3,93,074 इकाई हो गई. यह जनवरी में अभी तक दर्ज बिक्री का सर्वाधिक आंकड़ा है. जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3,46,080 इकाई रही थी. दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 फीसद की बढ़त के साथ 14,95,183 इकाई दर्ज की गई. जनवरी 2023 में थोक बिक्री 11,84,376 इकाई थी. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में नौ फीसद की बढ़ोतरी के साथ 53,537 इकाई रही, जबकि जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 48,903 इकाई का था. सियाम के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2024 में 1,66,802 इकाइयों की थोक बिक्री दर्ज की थी, जो कि जनवरी 2023 में 1,47,348 इकाइयों से ज्यादा है.

Published - February 17, 2024, 10:32 IST