आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर लोगों को इसके बदले रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं, लेकिन यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के जरिये क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट्स नहीं मिलते. मगर पिछले साल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से UPI के जरिये रुपे क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की अनुमति देने के बाद से अब आप ऐसे भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकेंगे. ज्यादातर प्रमुख बैंक वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड मुहैया करा रहे हैं.
चूंकि यूपीआई सभी तरह के लेनदेन के लिए भुगतान का एक पसंदीदा विकल्प है. ऐसे में रुपे क्रेडिट कार्ड को इसके साथ जोड़ने से लेनदेन की प्रक्रिया को और आसान बनाने में मदद मिलेगी. रुपे क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग संस्थान कई तरह के ऑफर दे रहे हैं. उदाहरण के लिए, टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में किराया, ईएमआई भुगतान, वॉलेट लोड, ईंधन, सरकारी श्रेणियों जैसे कर भुगतान को छोड़कर लगभग अन्य सभी खर्चों पर 1.5% का आकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट मिल रहे हैं. इस कार्ड का रुपे वर्जन लेने से आप किराने का सामान, आने-जाने का किराया, सब्जी विक्रेता, बिजली-पानी बिल आदि जैसे सभी छोटे दैनिक खर्च के लिए प्रत्येक 100 रुपए के भुगतान पर 1.5 रुपए का रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं. UPI के जरिये अधिकांश छोटे भुगतान होते हैं. पूरे महीने किए गए यूपीआई भुगतान को जोड़कर उस पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स दिए जाते हैं.
UPI खर्च पर एक महीने में अधिकतम 500 न्यू कॉइन या 500 रुपए कैशबैक के रूप में हासिल किए जा सकते हैं. न्यू कॉइन्स का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज या टाटा ऑउटलेट्स जैसे- बिगबास्केट आदि में खरीदारी के लिए भी कर सकते हैं. इसी तरह दूसरे रुपे क्रेडिट कार्ड पर भी नियमित भुगतान पर आकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक के बिजनेस हेड-क्रेडिट कार्ड फ्रेडरिक डिसूजा का कहना है कि अगर किसी ग्राहक के पास मास्टरकार्ड या वीजा जैसे नेटवर्क वाला क्रेडिट कार्ड है और वह यूपीआई भुगतान के लिए रुपे के बराबर कार्ड चाहता है, तो वे बैंक से वर्चुअल कार्ड मांग सकते हैं. अधिकांश बैंक अब केवल वर्चुअल कार्ड विकल्प की पेशकश कर रहे हैं. यह एक अलग कार्ड है और इसकी क्रेडिट सीमा ग्राहक के प्राथमिक कार्ड को दी गई कुल सीमा के अंदर होती है.