भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए इन दो पहलुओं पर देना होगा ध्‍यान

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए इन दो पहलुओं को उठाना होगा

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए इन दो पहलुओं पर देना होगा ध्‍यान

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने देश की मजबूत नींव बनाने के लिए शासन सुधारों के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए इन दो पहलुओं को उठाना होगा. इस दौरान उन्‍होंने भारत के पिछले 25 वर्षों में छह प्रतिशत की औसत वृद्धि दर बनाए रखने की भी सराहाना की. उन्‍होंने ये बातें कोलकाता साहित्य सम्मेलन में ‘ब्रेकिंग द मोल्ड: रीइमेजिनिंग इंडियाज इकोनॉमिक फ्यूचर’ किताब के विमोचन पर कही.

उन्होंने कहा कि अगर भारत 2047 तक एक विकसित देश बनना चाहता है, तो उसे सात प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर हासिल करनी होगी. इससे भारत की प्रति व्यक्ति आय मौजूदा 2,400 डॉलर से बढ़कर 2047 में 10,000 डॉलर हो जाएगी, जिससे देश निम्न मध्यम-आय वर्ग में आ जाएगा. राजन ने कहा कि भारत को इस समय जो जनसांख्यिकीय लाभांश मिल रहा है, वह 2050 के बाद कम हो जाएगा. इसलिए भविष्य की दिशा अभी से निर्धारित करने की जरूरत है.

Published - January 27, 2024, 12:36 IST