भारत में बने iphone के निर्यात ने बनाया नया रिकॉर्ड, लेकिन गिर गई कुल बिक्री

कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मामले में, यह भारत से किसी भी कंपनी द्वारा  सिंगल ब्रांडेड प्रोडक्ट का अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है.

भारत में बने iphone के निर्यात ने बनाया नया रिकॉर्ड, लेकिन गिर गई कुल बिक्री
Apple ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत से फोन निर्यात करने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि साल 2024 की मार्च तिमाही में एप्पल ने iphone की कुल शिपमेंट में गिरावट दर्ज की है.  10 बिलियन डॉलर मूल्य के iPhone निर्यात करके एप्पल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इसमें 100 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं साल 2024 की पहली तिमाही में एप्पल की कुल बिक्री 10 फीसद से गिर गई है.
किसने किया कितना निर्यात
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मामले में, यह भारत से किसी भी कंपनी द्वारा  सिंगल ब्रांडेड प्रोडक्ट का अब तक का सबसे बड़ा निर्यात है. वित्त वर्ष 2024 में Apple के कुल उत्पादन में iPhone निर्यात का हिस्सा 70 फीसद था. तीन सप्लायर्स में से फॉक्सकॉन ने अपने कुल iPhone उत्पादन का 60 फीसद निर्यात किया है. पेगाट्रॉन  ने अपने कुल iPhone उत्पादन का 74 फीसद और और विस्ट्रॉन (अब टाटा) ने अपने कुल iPhone उत्पादन का 97 फीसद नियार्त किया है.
शिपमेंट में गिरावट
वहीं मार्च तिमाही में Apple Inc. के iPhone शिपमेंट में अनुमान से अधिक 10 फीसद की गिरावट आई. यह स्मार्टफोन उद्योग में तेजी के बावजूद चीन में बिक्री में गिरावट को दिखाता है. IDC के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने पहले तीन महीनों में 5.01 करोड़ आईफ़ोन शिप किए. जबकि इस अलग-अलग एनेलिस्ट से जुटाए गए ब्लूमबर्ग के आंकड़ो के अनुसार इस अवधि में 5.17 करोड़ यूनिट शिपमेंट का अनुमान लगाया गया था.
गिर गए एप्पल सप्लायर्स के शेयर
मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष की आशंकाओं और व्यापक बिकवाली के बीच एप्पल के प्रमुख सप्लायर्स Hon Hai Precision Industry Co., Murata Manufacturing Co., ALG Innotek Co. और TDK Corp सोमवार को एशिया के शुरुआती कारोबार में गिर गए.
क्यों हो रही एप्पल की हिस्सेदारी कम
महामारी के दौरान, Apple के iPhone ने सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई क्योंकि ग्राहकों ने कंपनी के ज्यादातर एंड्रॉइड- स्मार्टफोन खरीदने से हाथ खींच लिया था. इन्वेंट्री इकट्ठी होनी की वजह से Xiaomi जैसे चीनी कंपनियों में कीमतों में बदलाव किया जिससे उनकी सप्लाई खत्म होने में कई महीने लग गए. और अब वे शिपमेंट को वापस बढ़ाना शुरू कर रहे हैं. पिछले साल हुआवेई ने अपनी खुद की चीन में बनी चिप और मेट 60 श्रृंखला पर HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बाजार में वापसी की. इससे अगस्त से चीन के प्रीमियम बाजार में ऐप्पल की हिस्सेदारी कम हो रही है.
Published - April 15, 2024, 01:32 IST