औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में लगातार दूसरे महीने तेजी रही.(Photo credit: TV9 Bharatvarsh)
देश का औद्योगिक उत्पादन इस साल फरवरी महीने में 5.6 फीसद बढ़ा है. औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में लगातार दूसरे महीने तेजी रही है. जनवरी में आईआईपी 5.2 फीसदी रहा था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी NSO के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन इस साल फरवरी में 5.3 फीसदी रहा. इस दौरान खनन उत्पादन 4.6 फीसदी और बिजली उत्पादन 8.2 फीसदी बढ़ा है.
उत्पादन बढ़ने से कारोबारी गतिविधियों में आएगी तेजी जिससे देश में रोजगार का सृजन होगा. फरवरी के आंकड़े आने के बाद पिछले वित्त वर्ष के 11 महीनों के आईआईपी आंकड़े सामने आ गए हैं. पूरे वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान विनिर्माण में सालाना आधार पर 4.9 फीसदी की तेजी आई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।