SAP लीडर्स बताएंगे टेक्नोलॉजी के ज़रिए छोटे कारोबारी कैसे बढ़ाएं व्यापार
कारोबारों के लिए सॉफ्टवेयर समाधान डिजाइन करने में दुनिया की लीडिंग कंपनी SAP ग्रोथ समिट करवा रही है . इस समिट में अत्याधुनिक क्लाउड तकनीक के माध्यम से बिजनेस और टेक्नोलॉजी लीडर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
आईएमएफ ने अपने ताजा वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में भारत की मौजूदा ग्रोथ स्टोरी में भरोसा जताया है. आईएमएफ का कहना है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारत की इस ग्रोथ पर दुनिया का भरोसा गवाह है कि भारतीय कंपनियों का टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस मॉडल कितना मजबूत है. भारतीय कंपनियों का ये मॉडल इतना मजबूत है कि वो आने वाले समय में अबाधित विकास सुनिश्चित कर सकती हैं. भारत के विकास की कहानी लिखने में यहां के बिजनेस लीडर्स की समय के अनुरूप खुद को ढालने, उभरती चुनौतियों और अनिश्चिताओं से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने की क्षमता की हम भूमिका है. खासकर मिड-साइज कंपनियों के लीडर्स इसे बहुत अच्छे से निभाते हैं. इसी दिशा में कारोबारों के लिए सॉफ्टवेयर समाधान डिजाइन करने में दुनिया की लीडिंग कंपनी SAP ग्रोथ समिट करवा रही है . इस समिट में अत्याधुनिक क्लाउड तकनीक के माध्यम से बिजनेस और टेक्नोलॉजी लीडर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. समिट में लोगों को रिवेन्यू वगैरह से जुड़ी बड़ी ग्रोथ करने और उसे निरंतर बनाए रखने के रीयल-लाइफ एक्सपीरियंस शामिल होंगे. इससे इंडियन इकोनॉमी की रीढ़ छोटे कारोबारियों को आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की मदद से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
एक मिड-साइज भारतीय कंपनी के सीईओ शामिल होंगे, जिन्होंने Public Cloud के साथ सफलता पाई है. साथ ही इसमें एसएपी के लीडर्स भी शामिल होंगे. ये समिट 27 अप्रैल को वर्चुअली आयोजित होनी है. इसका मकसद अत्याधुनिक क्लाउड तकनीक के माध्यम से बिजनेस और टेक्नोलॉती लीडर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. इस समिट में लोगों को रिवेन्यू इत्यादि के संदर्भ में बड़ी ग्रोथ करने और उसे निरंतर बनाए रखने के रीयल-लाइफ एक्सपीरियंस शामिल होंगे.
इस समिट में राजस्थान बैरीटस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सिंघवी, फ्यूचर टुडे इंस्टीट्यूट के फाउंडर और सीईओ एमी वेब, एसएपी एशिया पैसेफिक जापान के प्रेसिडेंट पॉल मैरियट और एसएपी एसई के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मेंबर और चीफ मार्केटिंग एंड सॉल्युशंस आफिसर जूलिया व्हाइट प्रमुख स्पीकर होंगी.