एक मिड-साइज भारतीय कंपनी के सीईओ शामिल होंगे, जिन्होंने Public Cloud के साथ सफलता पाई है. साथ ही इसमें एसएपी के लीडर्स भी शामिल होंगे. ये समिट 27 अप्रैल को वर्चुअली आयोजित होनी है. इसका मकसद अत्याधुनिक क्लाउड तकनीक के माध्यम से बिजनेस और टेक्नोलॉती लीडर्स को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. इस समिट में लोगों को रिवेन्यू इत्यादि के संदर्भ में बड़ी ग्रोथ करने और उसे निरंतर बनाए रखने के रीयल-लाइफ एक्सपीरियंस शामिल होंगे.
इस समिट में राजस्थान बैरीटस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सिंघवी, फ्यूचर टुडे इंस्टीट्यूट के फाउंडर और सीईओ एमी वेब, एसएपी एशिया पैसेफिक जापान के प्रेसिडेंट पॉल मैरियट और एसएपी एसई के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मेंबर और चीफ मार्केटिंग एंड सॉल्युशंस आफिसर जूलिया व्हाइट प्रमुख स्पीकर होंगी.
SAP Growth Summit
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।