बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान भी इन फंडों से कर सकते हैं कमाई

हम ऐसे म्‍यूचुअल फंड्स की बात करेंगे जिन्‍होंने लंबी अवधि में बाजार के उठापटक के दौर में भी निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है

Mutual Fund

लोकसभा चुनाव शुरू होने के बाद से घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है. ग्‍लोबल मार्केट की स्थिति में जहां सुधार देखा जा रहा है वहीं घरेलू स्‍टॉक मार्केट अनिश्चितता के कारण कभी तेजी तो कभी गिरावट के साथ बंद हो रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में एक आम निवेशक के लिए बाजार की दिशा का अंदाजा लगाना मुश्किल है. बाजार के इस माहौल में भी कुछ फंड आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. हम उन्‍हीं कुछ म्‍यूचुअल फंड्स की बात करेंगे जिन्‍होंने लंबी अवधि में बाजार के उठापटक के दौर में भी निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है.

हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड
अगर आप भी बाजार के इस उठापटक के दौरान निवेश करने से हिचक रहे हैं तो ऐसे में सबसे बेहतर माने जाने वाले हाइब्रिड म्यूचुअल फंड आपके काम आ सकते हैं. वास्‍तव में, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न अन्य फंडों की तुलना में ज्यादा स्थिर रहता है और तुलनात्मक रूप से जोखिम कम होता है. इसका कारण है कि हाइब्रिड फंड्स का पोर्टफोलियो काफी डायवर्स होता है.

इक्विटी एंड डेट फंड का प्रदर्शन
इस कैटेगरी के फंडों का रिटर्न भी संतोषजनक रहा है. उदाहरण के तौर पर- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍सूचुअल फंड के इक्विटी एंड डेट फंड ने 3 साल में 25.88 प्रतिशत सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 20.69 प्रतिशत सीएजीआर का रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरुआत यानी 3 नवंबर 1999 को इसमें किया गया 1 लाख रुपये का लंपसम निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़कर लगभग 34.4 लाख रुपये हो गया. इस तरह देखें तो निवेशकों को 15.54 प्रतिशत सीएजीआर की रेट से रिटर्न मिला है.

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) का रिटर्न
17 साल पुराने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में 13.49 प्रतिशत सीएजीआर और 5 साल में 12.83 प्रतिशत का सीएजीआर दिया है. इस फंड में शुरुआत के समय 30 दिसंबर 2006 को जिन निवेशकों ने एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का किया था वह 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़कर लगभग 6.5 लाख रुपये हो गया. मतलब इस फंड ने 11.40 प्रतिशत का सीएजीआर दिया है.

मल्टी एसेट कैटेगरी ने भी भरी झोली
मल्टी एसेट कैटेगरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने 3 में 24.69 प्रतिशत सीएजीआर और 5 साल में 19.65 प्रतिशत सीएजीआर के रेट से रिटर्न दिया. इस फंड की शुरुआत 31 अक्टूबर 2002 को हुई थी. अगर किसी निवेश ने शुरुआत में ही एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह 30 अप्रैल, 2024 तक लगभग 65.42 लाख रुपये हो गया होता. मतलब इस फंड ने निवेशकों को 21.45 प्रतिशत सीएजीआर का शानदाररिटर्न दिया है.

Published - May 20, 2024, 05:28 IST