निजी क्षेत्र का लेंडर बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड बाजार में शामिल होने वाला लेटेस्ट बैंक होगा. इस साल अप्रैल-मई के आसपास इसके शुरू होने की उम्मीद है. बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूनिट के हेड के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के पूर्व कार्यकारी पीयूष झा को नियुक्त किया है. पीयूष झा, जो हाल तक BoB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ थे, उन कई वरिष्ठ बैंकरों में से हैं जो पिछले कुछ महीनों में कोलकाता स्थित लेंडर में शामिल हुए हैं. बंधन बैंक, यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने वाले अंतिम लेंडरों में से एक, इस साल काम-काज के 10वें साल में प्रवेश करेगा. लेंडर ने अगस्त 2015 में व्यवसाय शुरू किया.
अन्य प्रमुख नियुक्तियां
प्रमुख नियुक्तियों में से एक राजिंदर कुमार बब्बर थे, जो एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में शामिल हुए हैं. 35 साल का अनुभव रखने वाले बब्बर डिजिटल बैंकिंग और ट्रेजरी पोर्टफोलियो सहित सभी व्यावसायिक क्षेत्रों की देखरेख करेंगे. अपनी अंतिम भूमिका में, वह एचडीएफसी बैंक में समूह प्रमुख – परिवहन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रैक्टर फाइनेंस ग्रुप थे.
कौन है चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति राजीव मंत्री की थी, जो चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के रूप में शामिल हुए. मंत्री बैंक के वित्तीय संचालन और रिसोर्स एलोकेशन की देखरेख करेंगे. मंत्री के पास बैंकिंग और वित्त में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने भारत, सिंगापुर और यूएई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड और सिटी जैसे बहुराष्ट्रीय बैंकों के साथ काम किया.
9.95 करोड़ क्रेडिट कार्ड
झा को कुछ बैंकों के प्रभुत्व वाले बाजार में काम करना होगा. चार लेंडरों, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने भारत में 70 फीसद क्रेडिट कार्ड जारी किए. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2024 तक कार्डों की कुल संख्या 9.95 करोड़ थी. एचडीएफसी बैंक करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इस बाजार में अग्रणी है.
पेपरलेस ऑन बोर्डिंग
बंधन की क्रेडिट कार्ड टीम में अन्य लोगों के अलावा सिटी और यस बैंक के पूर्व बैंकर भी शामिल होंगे. बंधन वीज़ा, मास्टरकार्ड और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के घरेलू रूपे जैसे कार्ड नेटवर्क के साथ गठजोड़ करेगा. एक सूत्र ने कहा, ”हम क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की पेपरलेस ऑन-बोर्डिंग करेंगे.” उन्होंने कहा कि शुरुआती फोकस इसके मौजूदा ग्राहकों पर होगा.
अन्य उत्पादों की क्रॉस सेलिंग के अलावा, देनदारियों की फ्रेंचाइजी को मजबूत करने के लिए क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का भी लाभ उठाया जाएगा. एक अन्य प्रमुख नियुक्ति संतोष नायर की है, जो उपभोक्ता कर्ज और बंधक के प्रमुख के रूप में बैंक में शामिल हुए.
नायर, जिनके पास बिक्री और वितरण, प्रॉफिट और लॉस मैनेजमेंट और ऑपरेशन्स में विशेषज्ञता है, एचडीएफसी सेल्स के सीईओ थे – पूर्ववर्ती एचडीएफसी लिमिटेड की एक शाखा. एचडीएफसी सेल्स अब एचडीएफसी के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है.
अन्य नियुक्तियां
बंधन ने अन्य नेतृत्व भूमिकाओं के लिए भी काम पर रखा है – पिनाकी हलदर (जो पहले एक्सिस बैंक में थे) चीफ इन्फोर्मेशन ऑफिसर हैं. राजेश कुमार श्रीवास्तव, जो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ थे, कंट्रोल यूनिट का नेतृत्व करेंगे और राधिका राघवन ग्राहक अनुभव का प्रमुख होंगी. राघवन बार्कलेज शेयर्ड सर्विसेज के साथ थे.