अब AI काटेगा गाडि़यों का चालान, ट्रैफिक पुलिस नहीं आएंगे नजर

सिक्किम परिवहन विभाग ने राज्य भर में AI संचालित यातायात प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की घोषणा की. ये 25 मई से लागू किया जाएगा

अब AI काटेगा गाडि़यों का चालान, ट्रैफिक पुलिस नहीं आएंगे नजर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग आजकल विभिन्‍न क्षेत्रों में किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब ट्रैफिक मैनेजमेंट का जिम्‍मा भी एआई पर होगा. ऐसे में गाडि़यों के चालान काटने से लेकर यातायात व्‍यवस्‍था मेनटेंन रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये सभी काम तकनीक के माध्‍यम से किए जाएंगे. सिक्किम परिवहन विभाग ने गुरुवार को राज्य भर में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित यातायात प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की घोषणा की. ये 25 मई से लागू किया जाएगा.

एआई आधारित इस प्रणाली को लाने का मकसद यातायात प्रबंधन को आधुनिक बनाना और दस्तावेजों को ऑटोमैटिक तरीके से सत्यापित करना है. साथ ही नियमों के उल्लंघनों का पता लगाकर रेगुलेशन व्‍यवस्‍था में सुधार करना है. परिवहन विभाग का कहना है कि यातायात प्रबंधन को हाइटेक बनाने और इसे बेहतर बनाने के लिए नई प्रणाली की शुरुआत की जा रही है. इस सिलसिले में विभाग ने एक नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में सभी वाहन मालिकों को सूचित किया गया है कि वे अपने वाहन के सभी दस्तावेजों को अपडेट रखें. ई-चालान एआई काटेगा, इसमें अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो इसे एसपी के संज्ञान में लाया जा सकता है.

चरणवार होगा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में प्रशासन पूरे सिक्किम में 16 जगहों पर यह एआई ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाएगा. जिसके बाद पुलिस से फीडबैक लिया जाएगा और उसी आधार पर दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. पहले चरण में गंगटोक में चार जगहों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया जाएगा.

क्‍या काम करेगा एआई?

वर्तमान में उपयोग में आने वाले वाहनों के बीमा, पीयूसी, फिटनेस और अन्य दस्तावेजों में कोई कमी पाए जाने पर वाहन का ई-चालान जेनरेट किया जाएगा. यह नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम मोटर वाहनों के दस्तावेजों की ऑटोमैटिक जांच करेगा. इसके अलावा यह सिस्‍टम उन वाहनों की निगरानी करेगा जो अपने निर्धारित लेन में नहीं चल रहे हैं. इसके अलावा ये रेड लाइट जंपिंग और स्‍पीड लिमिट के उल्लंघन पर भी नजर रखेगा.

Published - May 17, 2024, 12:55 IST