म्यूचुअल फंड SIP से पैसे निकालने की रणनीति क्या हो?

मार्केट में तो उतार-चढ़ाव आम है. आपको बाजार में कुछ वक्त के लिए आई गिरावट से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि लंबी अवधि में यह सामान्य हो जाता है.

Equity Markets:Indian markets’ outperformance should not be seen as a bubble: Gaurang Shah

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए सेविंग कर रहे निवेशकों को कुछ सवाल बहुत परेशान करते हैंमसलन, SIP निवेश से पैसे कब निकालने चाहिए? बाजार लंबे वक्त तक गिरता रहे और SIP में घाटा हो तो ऐसे वक्त में क्या करना चाहिए?

छोटी शुरुआत करेंमगर जल्दी करें

बचत का सफर जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना लंबा चलेगालंबे समय तक SIP से नियमित रूप से निवेश करने से आपको ग्रोथ और सेविंग्स में अधिक फायदा होगा.

मान लीजिएदो दोस्त हैंप्रवीन और महेशदोनों की उम्र 20 साल हैमहेश ने 30 साल की उम्र में और प्रवीन ने 20 साल की उम्र में SIP की शुरुआत की थीदोनों रिटायरमेंट के लिए 55 साल की उम्र तक हर महिने 10,000 रुपये का निवेश कर रहे हैं.

यदि दोनों को सालाना 15% रिटर्न मिलता है तो प्रवीन जब 55 साल के होंगे, तब उन्हें 14.86 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, महेश जब 55 साल के होंगे तब उन्हें 3.28 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.

आखिर ऐसा क्योंक्योंकि प्रवीन के निवेश की अवधि 35 साल हो रही हैवहीं महेश की निवेशअवधि 25 साल रही है. यानी जल्दी शुरुआत करने से आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

मार्केट गिरे तो भी टिके रहें

मार्केट में तो उतारचढ़ाव होता रहता हैआपको बाजार में कुछ समय के लिए आई गिरावट की परवाह नहीं करनी चाहिए, क्योंकि लंबी अवधि में यह सामान्य हो जाता है.

अगर आपका लक्ष्य 5-7 साल दूर है तो इक्विटी में निवेश करने पर लॉन्ग-टर्म में अधिक पैसा बनाने में मदद मिलती है. SIP का यही तो फायदा है कि आपको इस उतारचढ़ाव का फायदा उठाने में मदद मिलती है.

पैसा निकालना कब शुरू करें

लक्ष्य के करीब आने से पहले धीरेधीरे पैसा निकालना शुरू कर देना चाहिएऐसी स्थिति में लक्ष्य करीब आने पर बाजार में बड़ी गिरावट आती भी है तो बहुत फर्क नहीं पड़ेगाअगर आपका लक्ष्य 2-3 साल दूर है तब इक्विटी में अधिक निवेश से जोखिम की स्थिति बन सकती है.

लक्ष्य के करीब होने पर अगर बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो उसके लिए आपके पास पर्याप्त फंड नहीं बचेगापैसा निकालने से पहले अपने फंड का प्रदर्शन जरूर देख लें.

फंड का प्रदर्शन ट्रैक करें

आपके द्वारा निवेश किए गए फंड के प्रदर्शन को ट्रैक करेंअगर फंड का एक साल का प्रदर्शन खराब है तो उसका कारण बाजार का उतारचढ़ाव हो सकता है.

लेकिन, अगर प्रदर्शन 18 महीने से अधिक समय के लिए कमजोर है तो दूसरे बेहतर फंड की तलाश करनी चाहिएलेकिनऐसा करने से पहले आपको म्यूचुअल फंड की तुलना उसी के समान फंड के साथ करनी चाहिए.

पोर्टफोलियो को कब संतुलित करें

इसका आधार आपकी रिस्ककैपेसिटी पर हैयह रकम तय नहीं होतीफाइनेंशियल प्लानर्स का कहना है कि साल में एक बार या बाजार में बड़े उतारचढ़ाव के बाद पोर्टफोलियो को संतुलित करना चाहिए.

अगर आप खुद यह काम नहीं कर सकते तो आपके लिए डायनमिक फंड में निवेश करना बेहतर रहेगा.

Published - May 26, 2021, 07:41 IST