SIP: हर महीने 3,000 बचाएं और 20 लाख रुपये पाएं, जानिए कैसे होता है ये जादू

SIP म्यूचुअल फंड द्वारा डिजाइन किया गया एक विकल्प है, जिससे आप नियमित रूप से शेयर बाजार में एक छोटी राशि का निवेश कर सकते हैं.

Equity Markets:Indian markets’ outperformance should not be seen as a bubble: Gaurang Shah

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

image: pixabay, इक्विटी में निवेश के बारे में सोच-समझ कर निर्णय लें.

म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लानके जरिए निवेश करने से आपको अच्छा-खासा फायदा हो सकता है. शर्त ये है कि आपने एक सही स्कीम चुनी हो और अनुशासित तरीके से निवेश जारी रखा हो. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से डरते हैं तो SIP आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

मान लीजिएआप हर रोज केवल 100 रुपये यानी हर महीने 3,000 रुपये का निवेश करते हैं और अगले 15 साल तक ये आदत बरकरार रखते हैं तो 20 लाख रुपये की रकम इकट्ठी करने में मुश्किल नहीं होगी.

बाजार में बहुत से ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने 15 साल में सालाना 15% रिटर्न दिया हैआपको भी इतना ही रिटर्न मिलता रहा तो 15 साल बाद आपके निवेश की फ्यूचर वैल्यू 20.06 लाख रुपये हो जाएगी.

यहां हम आपको टॉपरेटिंग वाले कुछ क्विटी म्यूचुअल फंड्स का गुजरे वक्त के परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैंः

स्कीम का नाम साल में रिटर्न साल में रिटर्न 10 साल में रिटर्न
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड (G) 13.8% 15.9% 15.4%
केनरा रोबैको ब्लूचिप इक्विटी फंड (G) 16.8% 16.6% 13.6%
आदित्य बिड़ला SL Flexi कैप (G) 12.6% 15.5% 14.9%
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड (G) 15.5% 17.5% 18.5%

SIP का जादू

SIP एक जादू की छड़ी है जो आपके निवेश को कई गुना बढ़ा सकती है. वैल्यू रिसर्च के फाउंडर और CEO धीरेंद्र कुमार कहते हैं, “आपके निवेश को जादुई तरीके से बढ़ाने की ताकत SIP में है. SIP का मैथ और साइकोलॉजी समझें और निवेश करते रहें.”

SIP म्यूचुअल फंड द्वारा डिजाइन किया गया एक विकल्प हैजिससे आप नियमित रूप से शेयर बाजार में एक छोटी राशि का निवेश कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड से कैसे मिलेगा फायदा

अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में हर महीने 1,500 रुपये का निवेश 15 साल तक करते हैं तो आप का कुल निवेश 2,70,000 रुपये का होगावहीं आप की SIP की वैल्यू 10,02,760 रुपये की होगी यानी आपको 7,32,760 रुपये का फायदा मिलेगा.

SIP, म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका है. SIP के माध्यम से निवेश की अच्छी औसत हो जाती हैनिवेश का खतरा घट जाता है और अच्छे मुनाफे की संभावना बढ़ जाती है.

SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का ये भी फायदा है कि आपको पूरे 10, 15 या 20 साल तक निवेश करना जरूरी नहीं हैआप चाहे तब इस निवेश को रोक सकते हैंबीच में निवेश रोकने पर आप को इसकी पेनाल्टी भी नहीं लगेगी.

SIP से आप छोटीछोटी बचत करके बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. SIP के जरिए निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा.

एक्सपर्स भी SIP के जरिए निवेश की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें आपका पैसा बढ़ता हैएकमुश्त निवेश के मुकाबले SIP के जरिए निवेश करने से आपका पैसा लॉकअप नहीं होगा और आपको मार्केट की तेजी के साथ-साथ मंदी में भी फायदा होगाजब आपकी स्कीम की NAV (नेट एसेट वैल्यूगिरती है तब आप ज्यादा यूनिट खरीदते है और जब NAV भी बढ़ती है तब कम भाव में खरीदी हुई यूनिट की वैल्यू भी बढ़ती है.

FundsIndia के रिसर्च हेड विद्या बाला बताते हैं, “मार्केट में गिरावट से आपके निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो SIP सही विकल्प हैमार्केट में भारी गिरावट आए तब ज्यादा युनिट खरीद के इस गिरावट को इंवेस्टमेंट का मौका बनाना चाहिए.”

Published - June 17, 2021, 06:39 IST