संकट के समय में बंद न करें म्‍यूचुअल फंड में निवेश, सिप पॉज करेगा आपकी मदद

सिप पॉज. इसके तहत आपको कुछ समय के लिए अपने सिप को रोकने का विकल्‍प दिया जाता है. इससे सिप बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है

mutual fund, expense ratio, asset allocation, credit rating

Pixabay - अपने लिए बेहतर इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनने का काम कठिन है, लेकिन यहां बताए गए 9 तरीकों से ये कठिन काम आसान हो सकता है.

Pixabay - अपने लिए बेहतर इक्विटी म्यूचुअल फंड चुनने का काम कठिन है, लेकिन यहां बताए गए 9 तरीकों से ये कठिन काम आसान हो सकता है.

म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना समझदारी भरा कदम माना जाता है. इसलिए समय से पहले इसे बंद करने का विचार नहीं करना चाहिए. लेकिन कई बार फाइनेंशियल क्राइजेस के चलते लोग इसे बंद करने की सोचने लगते हैं. महामारी के मौजूदा समय में लोगों को कुछ ऐसी ही समस्‍या का सामाना करना पड रहा है. लेकिन बजाय इसे बंद करने के, आपके पास एक विकल्‍प और भी है. इसका नाम है सिप पॉज (Sip Pause). इसके तहत आपको कुछ समय के लिए अपने सिप को रोकने का विकल्‍प दिया जाता है. इससे सिप बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है. कैश फ्लो दोबारा ठीक हो जाने पर सिप को दोबारा शुरू किया जा सकता है. सिप की पूरी अवधि के दौरान सिप पॉज (Sip Pause) सुविधा का केवल एक बार इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

इन कंपनियों में मिलेगी सुविधा

सीए और फंड मैनेजर सर्वेश वाजपेयी के मुताबिक, यह निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है. इसकी मदद से आपको पैसों की तंगी नहीं होगी और निवेश भी बना रहेगा. इस समय कुछ एएमसी की स्‍कीमों में पॉज की सुविधा का विकल्‍प उपलब्‍ध है. इनमें एडलवाइज म्‍यूचुअल फंड, बीओआई अक्‍सा म्‍यूचुअल फंड, एस्‍सेल म्‍यूचुअल फंड, निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड, एलएंडटी म्‍यूचुअल फंड, डीएसपी म्‍यूचुअल फंड, आदित्‍य एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड, महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड, बिड़ला सन लाइफ म्‍यूचुअल फंड आदि शामिल हैं.

वेबसाइट में लॉग-इन करके ‘पॉज’ कर सकते हैं

कई एसेट मैनेजमेंट कंपनी सिप में पॉज विकल्प देती हैं. इसके लिए निवेशकों को लिखित में पहले ही अनुरोध करना पड़ता है. उन्हें इसके लिए निर्धारित फॉर्म में बताना पड़ता है कि वे एक से तीन महीने के लिए सिप रोकने चाहते हैं. इस फॉर्म में निवेशक को फोलियो नंबर की जानकारी देनी होती है. उन्हें सिप को किस अवधि के बीच रोकना है इसका ब्योरा देना पड़ता है. सिप में रजिस्‍टर कराने वाले निवेशक फंड हाउस की वेबसाइट में लॉग-इन करके अपने सिप को ‘पॉज’ कर सकते हैं.

फंड हाउस को ई-मेल भेजकर भी यह काम किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्‍टर्ड ई-मेल आईडी से अनुरोध करना होगा. इसमें फोलियो नंबर के साथ पॉज की स्‍टार्ट और एंड डेट बतानी होगी. यह विकल्‍प एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को अपने ग्राहकों को कुछ समय के लिए सिप रोकने की सहूलियत देगा. फिर निवेशक दोबारा अपने सिस्‍टेमैटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान यानी सिप को शुरू कर सकते हैं. इससे सिप बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है. सिप की पूरी अवधि के दौरान इस सुविधा का केवल एक बार इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

Published - May 5, 2021, 03:14 IST