NFO Update: टाटा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए 6 इंडेक्स फंड

फंड हाउस ने निफ्टी इंडेक्स के साथ मिलकर बेंचमार्क बनाया है.

mutual fund

टाटा म्यूचुअल फंड ने 8 अप्रैल को एक साथ छह इंडेक्स फंड लॉन्च किए हैं. इसी के साथ टाटा म्यूचुअल फंड ने अपने पैसिव फंड्स की संख्‍या बढ़ाई है. यह नए इंडेक्स फंड हैं टाटा निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड, टाटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड, टाटा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स फंड, टाटा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड, टाटा निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स फंड और टाटा निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 इंडेक्स फंड.

22 अप्रैल तक खुले रहेंगे

इन योजनाओं के लिए नए फंड ऑफर (NFO) 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खुले रहेंगे. NFO अवधि के दौरान न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये है. टाटा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड, टाटा निफ्टी 500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स फंड और टाटा निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 इंडेक्स फंड इंडस्ट्री में आने वाला अपनी तरह का पहला फंड है. फंड हाउस ने निफ्टी इंडेक्स के साथ मिलकर बेंचमार्क बनाया है.

Tata Nifty MidSmall Healthcare Index Fund

यह फंड हेल्थकेयर सेक्टर में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की पर्फॉर्मेंस को ट्रैक करता है. इन्डेक्स में मूल निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स से चुने गए 30 स्टॉक शामिल हैं. वेटेज के लिहाज से मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (14.26 प्रतिशत), ल्यूपिन (9.19 प्रतिशत), अरबिंदो फार्मा (7.21 प्रतिशत), अल्केम लेबोरेटरीज (5.84 प्रतिशत) और फोर्टिस हेल्थकेयर (5.15 प्रतिशत) शीर्ष घटक है. परफॉर्मेंस के लिहाज से, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) में एक साल के आधार पर 66.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

Tata Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20 Index Fund

इस इंडेक्स फंड का लक्ष्य निफ्टी 500 इंडेक्स से चुनिंदा लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है जो मैन्यूफैक्चरिंग थीम से जुड़े हैं. लार्ज-कैप सेगमेंट के लिए कुल वेटेज 50 प्रतिशत, मिड-कैप सेगमेंट के लिए 30 प्रतिशत और स्मॉल-कैप सेगमेंट के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है. मार्च के अंत तक, सूचकांक में 15 लार्ज-कैप, 25 मिड-कैप और 35 स्मॉल-कैप स्टॉक थे.

वेटेज के मामले में शीर्ष पांच कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज (9.96 प्रतिशत), सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (4.88 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (4.88 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.80 प्रतिशत) और मारुति सुजुकी इंडिया (4.64 प्रतिशत) हैं. निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 TRI एक साल के आधार पर 53.78 प्रतिशत बढ़ी है।

Tata Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20 Index Fund

यह फंड निफ्टी 500 से चुनिंदा लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों को ट्रैक करेगा जो इंफ्रास्ट्रक्चर थीम से जुड़े हैं. प्रत्येक बाज़ार पूंजीकरण का कुल भार निश्चित होता है और सूचकांक में कुल 75 स्टॉक हैं. इंडेक्स में शीर्ष पांच स्टॉक लार्सन एंड टुब्रो (10.35 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (10.07 प्रतिशत), भारती एयरटेल (7.27 प्रतिशत), एनटीपीसी (3.71 प्रतिशत) और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (2.97 प्रतिशत) हैं. पिछले एक साल में निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 TRI में 61.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Published - April 9, 2024, 01:43 IST