Mutual Funds: रिटेल निवेशकों में लौटा कॉन्फिडेंस, जनवरी SIP इनफ्लो 8,023 करोड़ रुपये

Mutual Funds: SIP खातों के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि AUM जनवरी 2021 में घटकर 3.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 9, 2021, 07:36 IST
AMFI, AMFI Data, mutual fund inflow, mutual fund
शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड हासिल कर रहा है और इससे म्यूचुअल फंड के रिटेल इन्वेस्टर्स में भी भरोसा बढ़ता दिख रहा है.  म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ट्रेंड में AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) का जनवरी डाटा एक बदलाव दिखा रहा है.
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए रिटेल निवेशकों ने फिर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का रुख किया है. जनवरी 2021 में SIP रूट के जरिए 8,023 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है. गौर करने वाली बात ये है कि दिसंबर में इनफ्लो का आंकड़ा 8,418 करोड़ रुपये था लेकिन इसमें काफी हिस्सा नवंबर महीने का भी शामिल रहा. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर में SIP इनफ्लो 8,000 करोड़ रुपये था क्योंकि बाकी रकम नवंबर 2020 के आखिरी 3 दिन नॉन-बिजनेस दिन थे. यानि इन तीन दिनों की SIP फ्लो अगली तारीख को होने से दिसंबर महीने में शामिल हुए.
नोमुरा के रिसर्च एनालिस्ट अमित नानावती और तनुज क्याल का कहना है, “दिसंबर के SIP फ्लो में नवंबर महीने के स्पिल-ओवर का असर जरूर देखने को मिला है, नवंबर-दिसंबर का औसत SIP फ्लो पिछली महीनों के जैसे ही 7,800-7,900 करोड़ रुपये के बीच रहे.”

SIP के मोर्चे पर, जनवरी 2021 में 16.44 लाख नए अकाउंट खोले गए हैं जबकि 7.65 लाख खाते मैच्योर हुए. कुल मिलाकर 8.78 लाख नए SIP खाते खोले गए जिससे कुल खातों की संख्या जनवरी 2021 में बढ़कर 3.56 करोड़ रुपये हो गई जो दिसंबर 2020 में 3.47 करोड़ था.

SIP खातों के तहत एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि AUM जनवरी 2021 में घटकर 3.90 लाख करोड़ रुपये हो गया है. दिसंबर 2020 में कुल AUM 5.98 लाख करोड़ था.

AMFI के चीफ एक्जिक्यूटिव एन एस वेंकटेश का कहना है, “जनवरी 2021 में मैच्योरिटी की वजह से स्मार्ट, लक्ष्य आधारित और मुनाफा वसूलने की इच्छा रखने वाले निवेशकों का रिडेंप्शन देखने को मिला. SIP रूट के जरिए इनफ्लो बरकरार रहा जैसा कि नए SIP रजिस्ट्रेशन और हर महीने बढ़ते SIP कंट्रिब्यूशन से देखने को मिला है.”

वहीं वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के CEO हेमंत रुस्तगी के मुताबिक, “पिछले 6 महीनों में SIP की संख्या घटी थी. लेकिन साफ तौर पर मार्केट से निवेशकों में कॉन्फिडेंस लौटा है. मेरे हिसाब से ये आंकड़े आगे भी बढ़ते रहेंगे.”

जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड से 9,253 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई. हालांकि दिसंबर 2020 में 10,147 करोड़ रुपये का रिडेंप्शन रहा था.

Published - February 9, 2021, 07:36 IST