Covid की लहर के बीच Healthcare ETF हो रहे लॉन्च, बस 100 रुपये में शुरू कर सकते हैं निवेश

अभी तक आप स्पेसिफिक फार्मा फंड्स में निवेश कर सकते थे, लेकिन अब हेल्थकेयर ETF के जरिए हेल्थकेयर इंडेक्स में भी निवेश करने का रास्ता खुल गया है.

Mutual Fund, ETF, Healthcare ETF, COVID-19 Impact, Pharma stocks, ICICI Prudential Healthcare ETF, Chintan Haria

कोरोना महामारी के दौर में हेल्थकेयर सेक्टर की अहमियत सबसे ज्यादा बढ़ी है.पिछले एक साल में इस सेक्टर में मांग बढ़ गई है. ऐसे में देश की म्यूचुअल फंड कंपनियां भी हेल्थकेयर इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव फंड्स ला रही हैं.

अभी तक आप स्पेसिफिक फार्मा फंड्स में निवेश कर सकते थे, लेकिन अब हेल्थकेयर ETF के जरिए हेल्थकेयर इंडेक्स में भी निवेश करने का रास्ता खुल गया है.

पूरे हेल्थकेयर सेक्टर में मिलता है निवेश का मौका

ICICI Prudential AMC के Head, Product & Strategy चिंतन हारिया बताते हैं, “ETF या एक्सेचेंज ट्रेडेड फंड कम कीमत में इंडेक्स के जरिए पूरे हेल्थ सेक्टर में निवेश करवाते हैं. आप शेयरों की तरह एक्सचेंज में इनकी खरीद-फरोख्त कर सकते हैं.”

वे कहते हैं, “लिस्टिंग के बाद इसकी कीमत इंडेक्स के हिसाब से 1/100th में बंटती है, इसलिए ETF की एक यूनिट किफायती साबित होती है और आप पूरे सेक्टर में निवेश कर पाते हैं.”

ETF में कम एक्सपेंस रेशियो का फायदा

ICICI Prudential के हेल्थकेयर ETF का न्यू फंड ऑफर 6 मई से 14 मई तक खुला है जिसके बाद ये एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. ETF में आपसे बहुत कम एकस्पेंस रेशियो भी लिया जाता है जो इसे और भी किफायती बनाता है.

इससे ठीक पहले Axis MF भी अपना हेल्थकेयर ETF ला चुका है. ICICI Pru के हेल्थकेयर ETF की तरह ये भी Nifty हेल्थकेयर TRI इंडेक्स पर आधारित है. इनमें फार्मा, डायग्नोस्टिक, अस्पताल और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियों में निवेश होता है.

भविष्य में ग्रोथ देंगे ये ETF

हारिया के मुताबिक, “हेल्थकेयर ETF की पिछले रिटर्न से तुलना न करें, बल्कि भविष्य में इस सेक्टर की बढ़त को देखें.” हालांकि, वे ये भी कहते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में ETF जैसे पैसिव फंड का हिस्सा 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

थीम फंड में निवेश में ये रखें सावधानी

खास सेक्टर के थीम वाले फंड का हिस्सा पोर्टफोलियो में हिसाब से रखना जरूरी है क्योंकि ये थीम्स जब गिरावट दर्ज करती हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए इनका अलोकेशन एक्सपर्ट की एडवाइज के बिना न करें.

ICICI Prudential AMC के Head, Product & Strategy चिंतन हारिया से पूरी बातचीत देखिए इस वीडियो मेंः

Published - May 12, 2021, 06:32 IST