म्यूचुअल फंड हाउसेज ने मार्च में कुछ खास शेयरों में ज्यादा खरीदारी की है. इन शेयरों में टाटा कंज्यूमर, SBI कार्ड, बजाज ऑटो, जुबिलेंट फूड और इंद्रप्रस्थ गैस शामिल हैं. दूसरी तरफ, म्यूचुअल फंड हाउसों ने मार्च में सरकारी शेयरों में बिकवाली की है. यहां नजर डालते हैं कि म्यूचुअल फंड हाउसेज ने किन शेयरों में कितना पैसा लगाया है.
लॉर्ज कैप में ये शेयर खरीदे गए
फंड हाउसों के आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में लॉर्ज कैप में टाटा कंज्यूमर के 5,564 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए. जबकि, SBI कार्ड्स एंड पेमेंट के 3,751 करोड़ रुपये के शेयर फंड हाउसों ने खरीदा है. म्यूचुअल फंड हाउसेज ने मार्च में बजाज ऑटो के 3,511 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. साथ ही, इसी दौरान MF ने जुबिलेंट फूड के शेयरों को खरीदने के लिए 3460 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इंद्रप्रस्थ गैस के 2,267 करोड़ रुपये के शेयरों को फंड हाउसों ने खरीदा.
लॉर्ज कैप के इन शेयरों को बेचा गया
लॉर्ज कैप में जिन शेयरों को बेचा गया उसमें प्रमुख रूप से सरकारी कंपनियों के शेयर हैं. NTPC के 13,195 करोड़ रुपये के शेयर फंड हाउसों ने मार्च में बेच दिए. जबकि, हिंडाल्को के 4,887 करोड़ रुपये और ग्रासिम के 4,016 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए. दूसरी ओर, ONGC के 4,396 करोड़ रुपये के शेयरों को म्यूचुअल फंड हाउसों ने बेचा है. इसी दौरान MF ने गेल के 3,283 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए.
मिड कैप में ये शेयर रहे हैं पसंदीदा
मिड कैप शेयरों की बात करें तो फंड हाउसों ने बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) पर जमकर दांव लगाया है. इसके 2,336 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं. इसमें तेजी आने के आसार हैं. IRCTC के शेयर में भी काफी तेजी है. इसके बावजूद MF ने IRCTC के 2,115 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल के 1,786 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं तो वाबको इंडिया के 1,387 करोड़ रुपये के शेयर फंड हाउसों ने खरीदे हैं. टाटा कम्युनिकेशन के 1,104 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए हैं.
टाटा पावर को बेचने में लगे रहे फंड हाउस
मिड कैप में म्यूचुअल फंड हाउसों ने टाटा पावर के शेयरों की सबसे ज्यादा बिक्री की है. इसके 1,986 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की गई है. TVS मोटर के 1,174 करोड़ रुपये के शेयर बिके हैं. LIC हाउसिंग के 912 करोड़ रुपये के शेयर फंड हाउसों ने बेच दिए हैं. अमारा राजा बैटरीज के 455 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं. ICICI सिक्योरिटीज के 447 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं.