Money Making Idea: 15 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड कैसे होगा तैयार? ये है बेस्ट तरीका

Money Making Idea: एक्सपटर्स मानते हैं कि लंबी अवधि यानि 10 साल से ऊपर के निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे बढ़िया तरीका है.

credit risk fund, credit rating, mutual fund, MF, investor, return

डीमैट खाते के बाद आप मोबाइल ऐप की मदद से शेयरों में निवेश कर सकते हैं pixabay

डीमैट खाते के बाद आप मोबाइल ऐप की मदद से शेयरों में निवेश कर सकते हैं pixabay

Money Making Idea: करोड़पति (Crorepati) कौन नहीं बनना चाहता है? अगर कुछ इन्वेस्टमेंट सिस्टमेटिक (Systematic investment) किए जाए तो ये लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं है. सवाल ये आता है कि शुरुआत कैसे की जाए? जरूरी है सही समय पर सही निवेश. करोड़पति (how to become Crorepati) बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना है सिर्फ 15 साल में निवेश कर सकते हैं. करोड़पति कैसे बनें? (How to become rich) आमतौर पर यह सवाल ज्यादातर टैक्स और इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के पास आता रहता है. हालांकि, निवेशकों के लिए इसका जवाब वही है- ‘म्यूचुअल फंड सही है’.

SIP है बेस्ट इंस्ट्रूमेंट
एक्सपर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutal Fund Calculator) आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि, यह आपको बताता है कि किस उम्र में आप कितना निवेश (Money Making Idea) करेंगे कि आपका टारगेट पूरा कर सकते हैं. हालांकि, ज्यादा उम्र में आपको ज्यादा पैसा भी जमा करना पड़ सकता है. इसके लिए SIP बेहतर इंस्ट्रूमेंट है. SIP में अगर आप बड़े अमाउंट के साथ शुरुआत करते हैं तो मैच्योरिटी के वक्त आपके पास बड़ा फंड तैयार रहेगा.

लंबी अवधि से पूरा होगा टारगेट
1 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए (Money Making Idea) लंबी अवधि में निवेश करना होगा. एक्सपटर्स मानते हैं कि लंबी अवधि यानि 10 साल से ऊपर के निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे बढ़िया तरीका है. ऐसे म्यूचुअल फंड SIP (Mutual Fund SIP) में निवेशकों को 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. हमेशा करियर के शुरुआत में SIP करने की सलाह दी जाती है. लेकिन, अगर कोई उस वक्त SIP नहीं कर पाया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसका लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता. रिटायरमेंट से 10-15 साल पहले भी SIP शुरू की जा सकती है. हालांकि, उस वक्त निवेश अमाउंट बड़ा होना चाहिए.

Must Read: 5 बातें जो PPF को बनाती हैं सबसे अलग, निवेश से पहले आपको जरूर पता होनी चाहिए

15 साल में तैयार होगा फंड
मान लेते हैं कि अगर कोई 15 साल में 1 करोड़ के फंड का लक्ष्य लेकर चल रहा है तो और इस पर 12 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद है तो म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर (Mutual Fund Calculator) के हिसाब से हर महीने SIP में 20,017 रुपए का निवेश करना होगा. 15 साल में निवेशक 36,03,060 रुपए निवेश करेगा और रिटर्न के साथ उसके पास एक करोड़ रुपए का फंड तैयार होगा. जैसा कि उसने लक्ष्य तैयार किया था.

Published - March 25, 2021, 04:17 IST