फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) खत्म होने को है. टैक्स बचाने (Tax benefits) से लेकर नया इन्वेस्टमेंट करने के लिए महज 6 बचे हैं. 31 मार्च के बाद आप मौजूदा वित्त वर्ष के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएंगे. इसका सीधा असर आपके टैक्स पर पड़ेगा. ज्यादातर लोगों की आखिरी चंद दिनों में कोशिश होती है कि ऐसा इन्वेस्टमेंट (Investment) कर लिया जाए, जिससे सेविंग्स के साथ-साथ टैक्स की बचत भी हो सके. ऐसे में तलाश होती है ऐसे इंस्ट्रूमेंट की, जहां न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहे बल्कि निवेश पर बढ़िया रिटर्न भी मिल सके. ऐसा ही इंस्ट्रूमेंट है पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF. ये ऐसा निवेश का जरिया है, जो इसे दूसरी स्मॉल सेविंग्स स्कीम से अलग बनाता है. तो क्या मिलते हैं फायदे.. आइये जानते हैं…
1. निवेश पर मिलता है बेहतर ब्याज पहले रिटर्न या ब्याज के लिहाज से सबसे अच्छा इंस्ट्रूमेंट FD होता था. लेकिन, अगर रिटर्न की बात करें तो इस वक्त सबसे ज्यादा फायदा EPF में मिलता है, जहां 8.50 फीसदी का ब्याज है. ये फंड तो प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है. आम पब्लिक के लिए ऐसा ही प्रोडक्ट शुरू किया, पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि PPF. स्मॉल सेविंग्स स्कीम के अंदर आने वाले PPF पर इस वक्त 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह ऑफर 31 मार्च तक है. तिमाही आधार पर ब्याज दर तय होती हैं. 1 अप्रैल से किए गए निवेश पर हो सकता है अलग ब्याज मिले.
2- टैक्स छूट का फायदा पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने वालों को टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के PPF में निवेश करने पर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है. PPF की सबसे खास बात यही है कि स्कीम में कमाया गया ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री रहता है.
3- मिलती है सुरक्षा की गारंटी PPF एक सरकारी स्कीम है. जिसे सीधे भारत सरकार रेगुलेट करती है और ब्याज देती है. इसलिए स्कीम के निवेश पर सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है. अगर आप टैक्स छूट और अच्छे रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो PPF आपके लिए बेस्ट है. PPF से ज्यादा रिटर्न सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलता है. लेकिन, इसमें सभी निवेश नहीं कर सकते.
4. हर तिमाही के आधार पर बदलता है ब्याज PPF में निवेश करना इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि, इसकी ब्याज दर तिमाही आधार पर बदलती है. मतलब अगर आपको किसी क्वॉर्टर में कम ब्याज मिला तो हो सकता है अगली तिमाही में ब्याज दर ज्यादा हो जाए. साथ ही ब्याज पर ब्याज यानि कम्पाउंडिंग इंट्रस्ट का भी फायदा मिलेगा.
5- लंबा इंवेस्टमेंट बनाएगा मालामाल ज्यादातर लोग निवेश को लंबी अवधि तक चलाने पर यकीन करते हैं. इसका फायदा यह होता है कि आपका नियमित निवेश आपको बड़ा फंड तैयार करने में मदद करता है. उदाहरण के लिए अगर किसी ने PPF अकाउंट में हर साल 1 लाख रुपए निवेश किया है तो 15 साल में आपका इन्वेस्टमेंट 15 लाख रुपए होगा. इस पर ब्याज से 12,12,139 रुपए की कमाई होगी. मतलब स्कीम में निवेश से आपके पास कुल 27 लाख 12 हजार 139 रुपए जमा होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।