Equity Savings Funds: सालों तक सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट पर ही आपका इन्वेस्टमेंट आश्रित रहा है तो जान जाइए कि इससे आपका वेल्थ तेजी से बड़ा नहीं होगा. जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उस हिसाब से फिक्स्ड डिपॉजिट के रिटर्न आपके सपनों के लिए पैसे जुटाने में कछुए की रफ्तार से काम करेंगे. अब आप ये कह सकते हैं कि लंबी रेस में कछुआ ही खरगोश को मात देता है तो जान लें कि इन्वेस्टमेंट में समय ही सबसे बड़ा खिलाड़ी और सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है. इक्विटी में जोखिम ज्यादा है लेकिन रिटर्न भी ज्यादा होने की संभावना रहती है, खास तौर पर लंबे समय में. लेकिन, अगर आप कम जोखिम भी चाहते हैं और रिटर्न भी फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा और इक्विटी वाले तो इक्विटी सेविंग्स फंड (Equity Savings Funds) आपके काम आ सकते हैं.
पहले आपको बताते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट अभी कितनी कमाई करा रहे हैं.
मौजूदा माहौल में बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक्तम 6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वहीं, सांख्यिकी मंत्रालय के मुताबिक मई महीने में रिटेल महंगाई 6.3 फीसदी पर आई है. यानी, महंगाई दर आपकी कमाई की रफ्तार से ज्यादा है. महंगाई को मात देने के लिए चाहिए बेहतर रिटर्न वाला निवेश. वहीं, दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट में लॉक-इन भी होता है जिस दौरान आप इस रकम को नहीं निकाल सकते और निकालेंगे तो आपको पूरे फायदे नहीं मिलेंगे.
यहां देखें रिटर्न –
इक्विटी सेविंग्स फंड (Equity Savings Funds) हाइब्रिड फंड की ऐसी कैटेगरी हैं जिनमें इक्विटी के साथ ही अन्य सुरक्षित विकल्पों में भी निवेश होता है जिससे फंड में जोखिम कम रहे. मसलन, एचडीएफसी इक्विटी सेविंग फंड में इक्विटी में निवेश सिर्फ 40.3 फीसदी है जबकि डेट में 27 फीसदी और कैश जैसे अन्य विकल्पों में 32 फीसदी. वहीं, इस कैटेगरी के कुछ फंड्स निवेश का कुछ हिस्सा फिक्स्ड डिपॉजिट में भी रखते हैं. इक्विटी का मतलब है शेयरों में निवेश और डेट का मतलब है बॉन्ड, कमर्शियल पेपर्स, आदि में इन्वेस्टमेंट. यानी, रिस्क और रिटर्न का तालमेल बनाने में ये फंड आपकी मदद कर सकते हैं.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स (AMFI) के मुताबिक मई 2021 में इस कैटेगरी के फंड्स में 381.98 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इस कैटेगरी में कुल 23 फंड हैं और ऐसेट अंडर मैनेजमेंट (कैटेगरी के तहत कुल ऐसेट) 10,436.09 करोड़ रुपये है.
इस कैटेगरी के फंड्स ने पिछले 5 साल में 8.5 फीसदी से 11 फीसदी तक के रिटर्न दिए हैं. एक साल में तुलना करें तो रिटर्न 26 फीसदी तक भी देखने को मिले हैं. अगर इनमें पिछले 5 साल से आप 10,000 रुपये की SIP की होती तो आपके पास 7.5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रकम जमा होती. गौरतलब है कि इनमें भी इक्विटी जैसे ही टैक्स लगते हैं.
इक्विटी सेविंग्स फंड के रिटर्न | |||
फंड (रेगुलर प्लान) | 1 साल | 3 साल | 5 साल |
HDFC इक्विटी सेविंग्स फंड | 26.48% | 9.19% | 10.38% |
SBI इक्विटी सेविंग्स फंड | 25.53% | 9.47% | 8.79% |
कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड | 17.32% | 8.40% | 8.90% |
एक्सिस इक्विटी सेवर्स फंड | 21.84% | 8.85% | 8.98% |