1 साल में सिगरेट पर फूंक दिए 61,200 रुपए, PPF में लगाते तो मिलते 16.59 लाख रुपए

अगर आप स्मोकिंग की लत को छोड़ देते हैं और इस पैसे को निवेश करते हैं तो लंबे वक्त में आप एक बड़ी पूंजी तैयार कर सकते हैं.

smoking, investment, savings, PPF, mutual funds, assets

pixabay

pixabay

क्या आप स्मोकिंग करते हैं? क्या आप हर रोज एक पैकेट सिगरेट पी जाते हैं? अगर ऐसा है तो आप वास्तव में एक बड़ी पूंजी खड़ी करने के मौके को गंवा रहे हैं. इसमें स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की तो बात ही नहीं हो रही है. अगर आप अपने पेरेंट्स, डॉक्टरों या पार्टनर से सिगरेट न पीने की सलाह सुनते-सुनते थक गए हैं तो कुछ मिनट फाइनेंशियल प्लानर की बात सुनने में भी लगाइए. किसी भी स्टैंडर्ड ब्रैंड के 10 सिगरेट्स के एक पैकेट की कीमत 170 रुपये पड़ती है. इसका मतलब है कि एक महीने में आप 5,100 रुपये धुंए में उड़ा देते हैं. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो ये 61,200 रुपये बैठता है.

आइए देखते हैं कि सिगरेट्स पर फूंकी गई ये रकम आपके कितने काम आ सकती है…

एक कंजर्वेटिव इनवेस्टर का उदाहरण लेते हैं जो कि अपने पैसे को केवल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में ही लगाता है. निवेशक की ये पूरी पूंजी- यानी मूलधन, ब्याज और मैच्योरिटी वैल्यू – सभी टैक्स फ्री रहती है.

अगर आप 5,100 रुपये हर महीना जमा करते हैं तो हर साल ये 61,200 रुपये होंगे और 15 साल की अवधि में ये रकम 16.59 लाख रुपये हो जाएंगे. PPF की ये न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.

अगर आप 25 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह पूंजी 42.05 लाख रुपये हो जाती है. अगर इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 63.03 लाख रुपये बैठता है. याद रखिए हम सबसे सुरक्षित निवेश में जा रहे हैं. अगर आप थोड़ा सा जोखिम लेकर म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं तो ये रिटर्न और ज्यादा हो जाता है.

अब 5,100 रुपये हर महीने म्यूचुअल फंड्स में लगाने पर विचार कीजिए
अगर आप स्मोकिंग छोड़कर हर महीने ये रकम 25 साल तक जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 68.23 लाख रुपये हो जाती है. यह केवल 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अगर इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1.16 करोड़ रुपये हो जाएगा.

लेकिन, एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. इनका कहना है कि डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 96.77 लाख रुपये हो जाएगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 1.80 करोड़ रुपये हो जाएगा.

myplexus.com के चीफ आइडिएटर प्रसूनजित मुखर्जी कहते हैं, “डायवर्सिफाइड फंड्स निश्चित तौर पर 12 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. 10 फीसदी रिटर्न बेहद कंजर्वेटिव है और आसानी से हासिल किया जा सकता है.” निश्चित तौर पर ये रकम बेहद बड़ी है. इस फायदे के साथ आप ये सोचिए कि सिगरेट छोड़ने से आपके स्वास्थ्य को कितना बड़ा फायदा होगा.

Published - April 5, 2021, 05:06 IST