सिर्फ एक कॉल और आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली हो जाएगा. कॉल भी ऐसा जिस पर आपको बिल्कुल शक नहीं होगा. खुद को फोनपे के कर्मचारी बताकर आपका पैसा उड़ा लेंगे. झांसा ऐसे देंगे मानों कुछ हुआ ही नहीं. दरअसल, कॉल करने वाला आपको भरोसा दिलाता है कि आपको कैशबैक लगा है और इसके लिए आपको रिवॉर्डपे बटन पर क्लिक करना होगा. और जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके बैंक खाते से पैसे गायब. आजकल ऐसी घटनाएं खूब हो रही हैं. खासतौर पर PhonePe UPI से लिंक नंबरों को झांसा दिया जा रहा है. इसको लेकर महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने अलर्ट किया है.
पुलिस का कहना है कि कुछ मामलों में ऐसा देखने को मिला है कि लोगों ने जैसे ही क्लिक किया उनके बैंक अकाउंट से पैसा तुरन्त उड़ गए. और उस शख्स के बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी सारी जानकारी भी जालसाजों के पास पहुंच जाती है. बैंक अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल लीक हो जाते हैं. पुलिस के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल आपको कॉल करेंगे और रिसीव करते ही खुद को PhonePe कस्टमर केयर कर्मचारी बताएंगे. इसके बाद कहा कि आपको कैशलेस पेमेंट की एवज में कैशबैक का ऑफर देंगे. इसके लिए आपको PhonePe के नोटिफिकेशन को चेक करने को कहा जाएगा. उसमें एक मैसेज आया होगा. साइबर क्रिमिनल कहेगा उस मैसेज को क्लिक कीजिए और कैशबैक रिसीव हो जाएगा. लेकिन, होगा बिल्कुल उल्टा. जैसे ही क्लिक होता है आपको बैलेंस चेक करने के लिए कहा जाता है. बैलेंस चेक करने के लिए जैसे ही आप UPI पिन नंबर डालेंगे, आपके खाते में मौजूद पूरे पैसे निकल चुके होंगे.
सावधान ! कॅशबॅक रिवॉर्डच्या फोनकॉल्सबाबत सावधान !! #StaySafe #StayAlert pic.twitter.com/m22NqDwfIi
— Thane City Police (@ThaneCityPolice) April 5, 2021
ऐसे होती है जालसाजी साइबर क्रिमिनल कैशबैक का लालच देकर असल में आपको Request Money का लिंक भेज देते हैं. उस लिंक के साथ कैशबैक का मैसेज डाल देते हैं. लेकिन, जल्दबाजी में कोई उस मैसेज को नहीं समझ पाता है. इस तरह PhonePe के नोटिफिकेशन में Request Money का मैसेज आता है लेकिन साइबर क्रिमिनल बातों में उलझाकर आपसे बैलेंस चेक कराने के नाम पर पासवर्ड डलवा देते हैं और फिर आपके खाते से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.
कैसे साइबर फ्रॉड से खुद को रखें सेफ – PhonePay यूजर्स नोटिफिकेशन में आए मैसेज को ध्यान से पढ़ें. – कैशबैक के आए मैसेज पर क्लिक करने के बजाय अलर्ट हो जाएं. – कभी भी फोन पर बात करते हुए किसी ऐप पर एक्टिविटी ना करें. – साइबर क्रिमिनल हमेशा Request money का मैसेज भेजते हैं. – आपको बातों में उलझाकर पैसे मिलने के बहाने ठगी करते हैं. – कोई भी कंपनी कैशबैक ऑफर का मैसेज या लिंक नहीं भेजती है. – इसके बजाय कैशबैक हमेशा ऑटोमेटिक क्रेडिट हो जाता है. – कैशबैक ऑफर के लिए कोई भी कंपनी कॉल नहीं करती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।