Investment Planning: पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई को छुआ, लेकिन साथ ही में कोरोना के चलते इकनॉमी पर अनिश्चितता के बादल भी छाये हुए हैं. ब्याज दरें नीचे हैं और पेट्रोल से लेकर खाने के तेल में कीमतों का पारा ऊपर है. ऐसे महौल में ये सवाल उठना वाजिब है कि अगर आप निवेश करने का मन बना रहें हैं तो क्या करें?
Edelweiss AML की MD और CEO राधिका गुप्ता कहती हैं, “इस समय निवेशक हड़बड़ा जाते हैं और आनन-फानन में गलत फैसले ले लेते हैं. जब बाजार ऑल टाइम रिकॉर्ड पर पहुंचता है तो निवेशक की गलतियां भी उतनी ही बढ़ जाती हैं. इसीलिए सोच समझकर कदम उठाना चाहिए.
मेरी साड़ी पड़ोस वाली की साड़ी से ज्यादा सफेद क्यों नहीं है?
ये है निवेश की सबसे आम गलती. निवेश का फैसला लेते वक्त निवेशक हमेशा किसी और के निवेश करने के तरीके को अपनाने लगते हैं. राधिका कहती हैं कि ये ध्यान रखिए कि आपकी उम्र, आपके लक्ष्य और आपकी जिम्मेदारियां कभी एक समान नहीं हो सकतीं. इसलिए आपको किसी की नकल करने की बजाय ये देखना है कि आपकी क्या जरूरत है और आप ऐसा निवेश करें जिसे आप लंबे समय तक टिका कर रख सकें.
एक साल के रिटर्न वाले ‘भूत’ से बचिए!
राधिका के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में नया निवेश करने वालों को इस ‘भूत’ से बचना बहुत जरूरी है. किसी भी म्यूचुअल फंड का 1 साल का रिटर्न देखकर उसमें निवेश करना एक गलत फैसला है. इन दिनों MF के रिटर्न बड़ी आसानी से फिनटेक ऐप और फाइनेंस से जुड़ी वेबसाइट पर मिल जाते हैं.
1 साल का रिटर्न देखकर निवेश करने की गलती बहुत ज्यादा लोग कर रहें हैं. राधिका का सुझाव है कि एक साल का नहीं बल्कि 3 या 5 साल का रिटर्न किसी भी स्कीम की सही तस्वीर पेश करती है. खासतौर पर इक्विटी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो लंबे समय के रिटर्न देखिए और लंबे समय के लिए निवेश भी कीजिए. रोलिंग रिटर्न देखना चाहिए जो कि आपके सालाना रिटर्न का एक एवरेज दिखाएगा.
क्रिप्टोकरेंसी से अभी दूरी
राधिका गुप्ता का कहना है कि जो समझ नहीं आता है उन निवेश से दूरी ही अच्छी है. क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन को लेकर जब तक क्लैरिटी न आ जए तब तक लोगों को अपनी मेहनत से कमाया पैसा इसमें लगाने की सलाह मैं नहीं दूंगी.
निवेश शुरू करने का कोई परफेक्ट समय नहीं होता. आपको निवेश करना है तो इस इंतज़ार में न रहिए कि स्थिति ठीक होगी तब शुरू करेंगें . अपने लक्ष्य और बटुए पर फोकस कीजिए और शुरू कीजिए निवेश.
Edelweiss AML की MD और CEO राधिका गुप्ता ने हमारे साथ की खास बातचीत और दिए निवेश की गलतियों से बचने के टिप्स – देखें ये वीडियोः
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।