घाटे में चल रहे फूड डिलीवरी प्लेटफार्म Zomato पर ऐनालिस्ट्स की मिलीजुली राय है, जिसका 9,375 करोड़ रुपये का IPO,14 जुलाई को प्राइमरी मार्केट्स में आने वाला है. कंपनी का लक्ष्य शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाने का है जो 19 जुलाई को खत्म होगी. इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कुल IPO साइज़ में 9,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इशू इक्विटी शेयर हैं और InfoEdge (India) Ltd. द्वारा 375 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल(OFS) शामिल है. बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि ज़ोमैटो ने तेजी से विकास हासिल करने के लिए ऑपरेटिंग प्रोफिटेबिलिटी का त्याग किया है और घाटे ही रिपोर्ट कर रहा है.
31 मार्च को समाप्त फाइनेंसियल वर्ष के लिए, कंपनी अपने घाटे को 66% तक कम करने में सफल रही है, कंपनी का वार्षिक घाटा FY20 में 2,385.6 करोड़ रुपये से घटकर FY21 में 816.4 करोड़ रुपये हो गया. FY19 में कंपनी को 1,010.51 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. दूसरी ओर, कंपनी का रेवेनुए FY21 में बढ़कर 1,993.80 करोड़ रुपये हो गया, जो FY19 में 1,312.58 करोड़ रुपये था. FY20 में यह आंकड़ा 2,604.70 करोड़ रुपये था.
इस मुद्दे पर ब्रोकरेज की ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग है.“फर्स्ट मूवर एडवांटेज के साथ Zomato को एक अच्छे स्थान पर रखा गया है क्योंकि ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट विकास के चरम पर है. मोतीलाल ने कहा, “उच्च जोखिम वाले निवेशक खाद्य वितरण व्यवसाय में अद्वितीय और अपनी तरह की पहली लिस्टिंग के लिए फैंसी दिए गए लाभ को सूचीबद्ध करने के लिए सदस्यता ले सकते हैं.”
ब्रोकरेज के पास आईपीओ पर ‘सब्सक्राइब’ कॉल ही है. उसका मानना है कि FY22 में कंपनी को 577.70 करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान के मुकाबले वित्त वर्ष FY23 में 226.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है. यह भी अनुमान है कि FY24 में प्रॉफिट बढ़कर 479 करोड़ रुपये हो सकता है. “यह कैश पाइल आसानी से 7-9 वर्षों तक बर्न रेट को बनाए रखने में मदद करेगा, ”ब्रोकरेज ने कहा.
कंपनी अपने FY21 सेल्स के आधार पर 59,623.4 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 29.9 गुना की बिक्री के साथ लिस्ट होने जा रही है. मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने कहा,”हम इस आईपीओ को” सब्सक्राइब “करने की सलाह देते हैं क्योंकि कंपनी भारत में अग्रणी खाद्य सेवा प्लेटफार्मों में से एक है, जिसके पास उपभोक्ता ब्रांड इक्विटी है और भारत में उपलब्ध बड़े बाजार के अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.”
इक्विनोमिक्स रिसर्च एंड एडवाइजरी के संस्थापक जी चोकालिंगम ने निवेशकों को Zomato IPO से दूर रहने की सलाह दी. “मेरे विचार से मौजूदा मूल्यांकन को सही ठहराने के लिए उचित लाभ कमाने के लिए ज़ोमैटो के लिए यह एक लंबा रास्ता तय करना है, ”उन्होंने कहा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।