Zomato Stocks News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयर लगातार तीसरे दिन भी गिरावट का शिकार हुए हैं. एंकर इन्वेस्टर्स (anchor investors) के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड 23 अगस्त को खत्म हो गया है और इसी के साथ Zomato के शेयरों (Zomato Stocks) में गिरावट आ रही है. 122.90 रुपये के इंट्राड लो पर पहुंचने के बाद जोमैटो के शेयर 124.35 रुपये पर बंद हुए हैं जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 0.64 फीसदी कम है.
गुरुग्राम बेस्ड फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर गुजरे दो ट्रेडिंग सेशंस में 10 फीसदी तक गिर चुके हैं. गुजरे दो दिनों में NSE और BSE पर जोमैटो के करीब 13.14 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ है. जबकि पिछले एक हफ्ते में इसका औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 3.08 करोड़ शेयर रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊंचे वॉल्यूम से ये पता चलता है कि एंकर इन्वेस्टर्स इस शेयर में प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं.
कैपिटलमाइंड के दीपक शेनॉय ने कहा, “एंकर इन्वेस्टर्स ने जोमैटो (Zomato) में प्रॉफिट बुकिंग की है. ये एक काफी बड़ा इश्यू था और उन्हें इसमें अच्छा-खासा रिटर्न मिला है.”
शेनॉय ने ये भी कहा कि भारत में एंकर इन्वेस्टर्स बड़े तौर पर रिटेल इन्वेस्टर्स की तरह से ही व्यवहार करते हैं. इसमें कुछ लोग प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और कुछ इसमें बने रहते हैं.
जोमैटो (Zomato) के अलावा, हाल में लिस्ट हुई 11 और कंपनियों के एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक-इन भी अगले 15-20 दिन में खत्म हो जाएगा.
चिंतन तत्व फार्मा के एंकर इन्वेस्टर्स कल यानी 26 अगस्त को इसके शेयरों की बिक्री कर सकते हैं और अपने अलॉटमेंट के आधार पर प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं.
शेनॉय कहते हैं, “चिंतन तत्व फार्मा में प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे सकती है क्योंकि इसमें उनका पैसा दोगुना हो गया है. इसके अलावा कंपनी के CFO के इस्तीफा देने से भी इन्वेस्टर्स प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं क्योंकि ये एक फंडामेंटल तब्दीली है.”
शेनॉय कहते हैं कि कई एंकर इन्वेस्टर्स भी IPO में वैसे ही जोश में फंस जाते हैं जिसका शिकार होते रिटेल इन्वेस्टर्स देखे जा सकते हैं. शेनॉय कहते हैं, “बस फर्क इतना है कि इनके पास पैसों की कोई दिक्कत नहीं होती है. इन पर कर्ज नहीं होता और ऐसे में ये इन शेयरों को लंबे वक्त तक होल्ड कर सकते हैं.”
कौन होते हैं एंकर इन्वेस्टर्स?
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स जिन्हें IPO ओपन होने के एक दिन पहले शेयर ऑफर किए जाते हैं उन्हें एंकर इन्वेस्टर कहा जाता है. मजबूत एंकर इन्वेस्टर्स किसी भी इश्यू के पक्ष में हवा बना सकते हैं क्योंकि सभी कैटेगरी के इन्वेस्टर्स एंकर अलॉटमेंट को इन्वेस्ट करने का आधार बनाते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।