Zomato Shares: Kotak Institutional Equities ने Zomato के शेयरों (Zomato Shares) में टारगेट प्राइस 175 रुपये दिया है. जो कि इसके मौजूदा स्तर से 20 फीसदी अधिक है. हाल ही में यह कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. कोटक का मानना है कि फूड-डिलीवरी क्षेत्र में जोमैटो प्रमुख कंपनी है और इसकी वजह से वित्त वर्ष 2021-30 के बीच इसकी आमदनी 36 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ सकती है. कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “आर्थिक स्थिति में आए बदलाव की वजह से वित्त वर्ष 2025 तक कंपनी मुनाफे में आ जाएगी और इसके मौजूदा 2 बिलियन डॉलर के बैलेंस शीट में भी कोई असर नहीं पड़ेगा.”
फूड डिलीवरी सेक्टर में मांग बढ़ रही
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भविष्य में जोमैटो अन्य कारोबार में भी प्रवेश कर सकती है. कोटक के मुताबिक, आय बढ़ने, खाने के नए-नए शौक वगैरह की वजह से फूड डिलीवरी सेक्टर में मांग बढ़ रही है.
इससे इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को फायदा होगा. ऐसे में वित्त वर्ष 2021-24 के बीच जोमैटो की आमदनी 55 फीसदी सीएजीआर से बढ़ सकती है.
जुलाई में जोमैटो के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. बीएसई में यह शेयर 115 रुपए पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके इश्यू प्राइस से 51 फीसदी अधिक था.
हालांकि, कोटक का यह भी कहना है कि यदि लेबर लॉ की वजह से ड्राइवरों के वेतन-भत्तों में इजाफा होता है तो इस क्षेत्र की कंपनियों को बोझ बढ़ सकता है.