Zomato Stocks News: फूड डिलीवरी की सुविधा देने वाली जोमैटो के शेयर शुक्रवार को शुरुआती ट्रेड में करीब दो प्रतिशत ऊपर चढ़ गए. कंपनी के ग्रोफर्स इंडिया में 9.16 फीसदी के शेयर खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा करने के बाद ऐसा हुआ. जोमैटो ने ग्रोफर्स के शेयर 518.21 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसी के साथ कंपनी ने ग्रोफर्स की होलसेल यूनिट हैंड्स-ऑन ट्रेड्स के 8.94 पर्सेंट शेयर 222.83 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
सुबह करीब 9.30 बजे जोमैटो के शेयर 1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 137.5 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. जबकि, BSE का सेंसेक्स 315 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 55,313 पर आ गया था. जोमैटो को कॉम्पिटीशन कमीशन से 13 अगस्त को ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग की सुविधा देने वाली ग्रोफर्स इंडिया में 9.3 प्रतिशत स्टेक खरीदने की अनुमति मिल गई थी.
बीते महीने जोमैटो ने बताया था कि उसने ग्रोफर्स में माइनॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए 10 करोड़ डॉलर (करीब 745 करोड़ रुपये) निवेश किए हैं. कंपनी ऑनलाइन ग्रोसरी सेगमेंट में विस्तार करना चाहती है.
ग्रोफर्स इंडिया की शुरुआत 26 मई, 2015, में हुई थी. यह किराना, फल, सब्जी, बेकरी आइटम, पर्सनल केयर, हेल्थ-हाइजीन, पेट केयर और बच्चों की देखभाल में इस्तेमाल होने वाले सामान लोगों तक पहुंचाने का काम करती है. यह ऐसा ई-मार्केटप्लेस चलाती है, जिसमें दुकानदारों के साथ जुड़कर सामान ग्राहकों तक डिलीवर किया जाता है.
इसी के साथ, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स, पेमेंट कलेक्शन के जरिए यह व्यापारियों को भी सुविधाएं देती है. ब्रांड्स को यह विज्ञापन की सेवा भी देती है. वित्त वर्ष 2020 में ग्रोफर्स ने 165.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वित्त वर्ष 2019 और 2018 में यह आंकड़ा क्रमशः 71 करोड़ रुपये और 29.83 करोड़ रुपये का था.