Zomato IPO: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर सूचीबद्ध हो गई है. Zomato एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने वाली पहली फूड डिलीवरी कंपनी है. इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. 76 रुपये इश्यू प्राइस का यह शेयर 51.32 फीसद के प्रीमियम के साथ बीएसई पर 115 रुपये रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 52.63 फीसद के प्रीमियम के साथ 116 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है.
लिस्टिंग गेन के बाद भी Zomato के शेयर में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर BSE पर जोमैटो का शेयर (Zomato Share Price) 14.04 फीसद या 16.15 रुपये की तेजी के साथ 131.15 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, इस समय एनएसई पर कंपनी का शेयर 14.22 फीसद या 16.50 रुपये की तेजी के साथ 132.50 पर ट्रेड करता दिखा. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक करीब 74 फीसद का मुनाफा हो चुका है.
Zomato IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया था. कंपनी ने 9,375 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया था और इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. यह इश्यू 38 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के हिस्से का 54.71 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन निवेशकों (NII) के लिए रिज़र्व हिस्से का 34.80 गुना और रिटेल कोटे के हिस्से का 7.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
बता दें कि Zomato के ज्यादा वैल्यूएशन के बावजूद पिछले कुछ दिनों से ग्रे मार्केट में प्रीमियम बढ़ा था। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जुबिलेंट के नतीजे शानदार रहे हैं। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होगी.
जोमैटो के शेयरोंं की लिस्टिंग से पहले कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में गोयल ने कहा, “हमारी लिस्टिंग के दिन मैं अपने शेयरहोल्डर्स के साथ कुछ शेयर करना चाहता हूं. भविष्य बहुत उत्साह जनक नजर आ रहा है. मैं नहीं जानता हम पास होंगे या फेल लेकिन हम हमेशा की तरह अपना बेस्ट देंगे.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।