Zee Entertainment Shares: जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) के शेयरों में इन दिनों अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बीते दिनों जानेमाने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के रेअर इंटरप्राइजेज और BofA Securities Europe SA ने इस कंपनी के शेयरों पर करीब 225 करोड़ रुपए का निवेश किया. रेअर इंटरप्राइजेज ने 220.44 रुपए प्रति शेयर के भाव से 50 लाख शेयर खरीदे. एनएसई पर बल्क डील के जरिए यह लेनदेन हुआ. ऐसे ही BofA Securities Europe SA ने 236 रुपए की औसत कीमत पर 48.65 लाख शेयर खरीदे. रेअर इंटरप्राइजेज ने 110.22 करोड़ का निवेश किया, जबकि Bofa Securities Europe SA ने 114.92 करोड़ रुपए लगाए.
विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि कंपनी के प्रमोटर बदलने से इस शेयर की रि-रेटिंग हो सकती है. इस बारे में Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है, “जी के लिए कॉरपोरेट गवर्नेंस का मुद्दा अहम है.
हालांकि, इसके डायरेक्टरों और प्रमोटरों को हटाए जाने से हालात में परिवर्तन आ सकता है. जी एक बड़ा ब्रांड है और इसका नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, लेकिन प्रबंधन इसके लिए चिंता का सबब है.”
उनका आगे कहना है कि अभी यह शेयर आकर्षक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है और मीडिया क्षेत्र में विदेशी निवेशक इसे काफी पसंद करते हैं. आने वाले समय में इस शेयर की रि-रेटिंग हो सकती है.
हालांकि, मेरी सलाह है कि ग्रुप की दूसरी कंपनियों से अभी दूर रहा जाए, क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है. तकनीक तौर पर यह शेयर 300 से 350 रुपए तक पहुंच सकता है. 205 रुपए के स्तर पर इसे सपोर्ट मिल रहा है.
Edelweiss Securities भी जी इंटरटेनमेंट के शेयरों को लेकर सकारात्मक है. इसने इसके लिए 343 रुपए की लक्ष्य कीमत तय की है.
इसका कहना है, “ बीते कुछ वर्षों में कंपनी आगे बढ़ी है. इसने निवेशकों की कुछ चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया है. कंपनी ने Sugarbox पर निवेश से ध्यान हटाया है, साथ ही OTT प्लेटफार्म में भी सुधार किया है.”
हालांकि, ब्रोकरेज फर्मों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिसकी प्रमुख वजह नेतृत्व की अनिश्चितता और मीडिया की कुछ बाधाएं हैं.
लंबी अवधि में कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार आ सकता है. Edelweiss Securities का कहना है, “विज्ञापन उद्योग में रिकवरी आने की उम्मीद है क्योंकि FMCG कंपनियां आने वाले त्योहारी सीजन में मार्केटिंग बढ़ा सकती हैं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।