ZEEL Shares Halt Rally: मुनाफावसूली के बीच बुधवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में चल रही रैली रुक गई और शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इससे पहले दिन में, राकेश झुनझुनवाला के रेयर एंटरप्राइजेज और BoFA सिक्योरिटीज यूरोप SA द्वारा खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अपने शेयर खरीदने के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने 15 फीसदी की छलांग लगाई.
बीएसई पर कारोबार के दौरान शेयर जो 12.86 फीसदी बढ़कर 295.15 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया, बाद में 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 255.95 रुपये पर बंद हुआ.
एनएसई पर, यह दिन के दौरान 14.98 प्रतिशत उछला और अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 300.75 रुपये पर पहुंच गया और फिर 2.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 254.50 रुपये पर बंद हुआ.
मंगलवार को जी के शेयर की कीमत स्टॉक की री-रेटिंग की उम्मीद में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ी थी, क्योंकि जी के सबसे बड़े निवेशक Invesco और OFI Global ने पुनीत गोयनका को प्रबंध निदेशक के पद से हटाने की मांग की हैं. निवेशकों ने दो अन्य निदेशकों मनीष चोखानी और अशोक कुरियन को भी हटाने की मांग की है.
दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड और BoFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने मंगलवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के 225 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं.