सोनी के साथ डील पर ब्रोकरेज बुलिश, ZEEL का शेयर 350 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

ZEE के बोर्ड द्वारा कंपनी और सोनी के बीच विलय को मंजूरी देने के बाद ZEE का शेयर 25% के उछाल के साथ 320.80 रुपये के 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच गया.

Zee rallies over 20% on merger with Sony India; what’s next?

सोनी के साथ लेन-देन के मुताबिक, पुनीत गोयनका विलय की गई इकाई के MD और CEO बने रहेंगे.

सोनी के साथ लेन-देन के मुताबिक, पुनीत गोयनका विलय की गई इकाई के MD और CEO बने रहेंगे.

ZEEL-Sony Deal: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) के बोर्ड ने कंपनी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय को मंजूरी देने के बाद ZEEL के शेयर बुधवार को 25% से अधिक बढ़कर 320.80 रुपये तक पहुंच गए, जो 52-सप्ताह का टॉप लेवल है. ZEEL के बोर्ड ने 21 सितंबर 2021 को हुई अपनी बोर्ड बैठक में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और ZEEL के बीच विलय के लिए सर्वसम्मति से सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की. BSE पर दोपहर 12.30 बजे ZEEL का शेयर 25% की बढ़त के साथ 319.55 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.

टर्म-शीट पर हस्ताक्षर

ZEEL और SPNI ने दोनों कंपनियों के रैखिक नेटवर्क, डिजिटल संपत्ति, उत्पादन संचालन और प्रोग्राम लाइब्रेरी को संयोजित करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए है. टर्म शीट 90 दिनों की एक विशेष अवधि प्रदान करती है जिसके दौरान ZEEL और SPNI आपसी परिश्रम करेंगे और निश्चित समझौतों को अंतिम रूप देंगे. विलय की गई इकाई भारत में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी होगी.

SPNI के शेयरधारक, विलय की गई इकाई में बहुमत हिस्सेदारी रखेंगे. SPNI के शेयरधारक विलय के हिस्से के रूप में SPNI में इस तरह से विकास पूंजी डालेंगे कि SPNI के पास विकास के अन्य अवसरों को पूरा करने के लिए लगभग 1.575 अरब डॉलर रहे.

दोनों कंपनी की हिस्सेदारी

ZEEL के पक्ष में सांकेतिक विलय अनुपात 61.25% होता हैं. हालांकि, SPNI में विकास पूंजी के प्रस्तावित निवेश के साथ, परिणामी विलय अनुपात के परिणामस्वरूप विलय की गई इकाई का 47.07% हिस्सा ZEEL शेयरधारकों के पास होने की उम्मीद है और शेष 52.93% SPNI शेयरधारकों के पास रहेगा.

गोयन्का बने रहेंगे MD और CEO

लेन-देन के हिस्से के रूप में, पुनीत गोयनका विलय की गई इकाई के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO बने रहेंगे. हालांकि, विलय की गई इकाई के अधिकांश निदेशक मंडल सोनी ग्रूप द्वारा नामित किए जाएंगे. इसके अलावा, ZEEL के प्रमोटरों और SPNI के प्रमोटरों के बीच कुछ गैर-प्रतिस्पर्धी व्यवस्थाओं पर सहमति होगी. टर्म शीट के अनुसार, प्रमोटर परिवार अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4% से बढ़ाकर 20% करने के लिए स्वतंत्र है.

ZEEL करेगा मेनेजमेंट

बोर्ड ने आवश्यक ड्यू डिलिजेंस प्रक्रिया को सक्रिय करने के लिए ZEEL के मेनेजमेंट को अधिकृत किया है. बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि विलय सभी शेयरधारकों और हितधारकों के सर्वोत्तम हित में होगा. यह विलय दक्षिण एशिया में एक अग्रणी मीडिया और मनोरंजन कंपनी के रूप में उच्च विकास और लाभप्रदता हासिल करने की ZEEL की रणनीति के अनुरूप है. ZEEL के अध्यक्ष, आर गोपालन ने कहा, “विलय की गई इकाई का मूल्य और दोनों समूहों के बीच खींचे गए अपार तालमेल से न केवल व्यापार वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शेयरधारकों को इसकी भविष्य की सफलताओं से लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी. कानूनी और नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, आवश्यक स्तर पर, प्रस्ताव को ZEEL के सम्मानित शेयरधारकों को उनकी मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.”

ZEEL के लाभ और बिक्री बढ़े

ZEEL एक मीडिया और मनोरंजन कंपनी है जो प्रसारण सेवाएं देती है. कंसॉलिडेटेड बेसिस पर ZEEL ने Q1 FY22 में 213.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो Q1 FY21 में 30.37 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से काफी अधिक है. Q1 FY22 में कंपनी ने 1,312 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री के मुकाबले Q1 FY21 में 35% अधिक यानी, 1,775 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की थी.

झुनझुनवाला हैं निवेशक

दलाल स्ट्रीट के बिग बुल से पहचाने जाते निवेशक राकेश झुनझुनवाला के रेयर एंटरप्राइजेज ने 14 सितंबर 2021 को NSE पर ZEEL के 50 लाख शेयर (0.52% इक्विटी) 220.40 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे थे. उसी दिन, BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने भी NSE पर थोक सौदे के माध्यम से ZEEL के 48.65 लाख शेयर (0.51% इक्विटी) 236.20 रुपये पर खरीदे थे. 30 जून 2021 तक की जानकारी के मुताबिक, ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ZEEL में BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA – Odi की 1.03% हिस्सेदारी है.

गोयनका को हटाने की मांग

ZEEL में 17.88% हिस्सेदारी दो संस्थागत निवेशक Invesco Developing Markets Fund और OFI Global China Fund LLC की है और उन्होंने हाल ही में पुनीत गोयनका को निदेशक के रूप में फर्म के बोर्ड से हटाने के लिए EGM की मांग की थी.

Essel ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन सुभाष चंद्रा के बेटे गोयनका ZEEL के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. दो संस्थागत निवेशकों ने ZEEL के दो स्वतंत्र निदेशकों, अशोक कुरियन और मनीष चोखानी को हटाने का भी आह्वान किया था. सुरेंद्र सिंह सिरोही, नैना कृष्ण मूर्ति, रोहन धमीजा, अरुणा शर्मा, श्रीनिवास राव अडेपल्ली और गौरव मेहता सहित छह स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति का भी प्रस्ताव रखा गया है. 13 सितंबर को, ZEEL ने सूचित किया कि चोखानी और कुरियन ने गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशकों के रूप में इस्तीफा दे दिया हैं.

हाल ही में हुई AGM

ZEEL ने 14 सितंबर 2021 को इक्विटी शेयरधारकों की 39वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की थी. AGM ने अपने सबसे बड़े शेयरधारक द्वारा भेजे गए नोटिस पर चर्चा नहीं की, जिसमें पुनीत गोयनका को बोर्ड से हटाने के लिए शेयरधारकों की EGM की मांग की गई थी.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, “यह उम्मीद की जा रही थी कि पुनीत गोयनका आसानी से अपना पद नहीं खोएंगे और काउंटर ऑफर कर सकते हैं, लेकिन बाजार जानता था कि ZEE के प्रबंधन और बोर्ड में कोई बदलाव होगा या कोई अन्य खिलाड़ी कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए आएगा तो ZEE के शेयरधारकों के लिए यह एक जीत की स्थिति होगी.”

उन्होंने कहा कि सोनी के साथ सौदे की घोषणा Zee के लिए एक बहुत ही सकारात्मक ट्रिगर होगी क्योंकि इसमें एक गुणवत्ता वाला प्रमोटर होगा और इससे कंपनी में कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दे को कम किया जा सकेगा. हालांकि, यह सौदा एक गैर-बाध्यकारी समझौता है, इसलिए इसमें अधिक स्पष्टता के लिए कुछ समय लगेगा लेकिन यह सौदा दोनों कंपनी के लिए अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए एक अच्छा तालमेल लाएगा और संयुक्त इकाई उद्योग में सबसे बड़ी खिलाड़ी बन जाएगी.

रीरेटिंग की उम्मीद

मीणा कहते हैं, “ZEEL का स्टॉक बहुत ही आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है और यह मीडिया स्पेस में सबसे मजबूत और FIIs पसंदीदा शेयरों में से एक है और अगर यह सौदा समाप्त होता है तो हम इस काउंटर में एक बड़ी रीरेटिंग देख सकते हैं. तकनीकी रूप से, यह अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर जाने का प्रबंधन करता है जहां 300 रुपये तत्काल और मनोवैज्ञानिक बाधा है. इससे ऊपर, यह 350 रुपये की ओर बढ़ने की संभावना है. नकारात्मक पक्ष पर, 250 रुपये एक मजबूत समर्थन चिह्न बन गया है.”

Published - September 22, 2021, 01:01 IST