Wipro Q2 Results: प्रमुख IT कंपनी विप्रो ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 17 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने 2,930.6 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,484.4 करोड़ रुपये था. विप्रो ने कहा कि उसने सालाना रेवेन्यू रन रेट 10 अरब डॉलर (करीब 75,300 करोड़ रुपये) को पार कर लिया है. कंपनी के IT सर्विस सेगमेंट का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 29.5% बढ़कर 19,378.38 करोड़ रुपये हो गया. विप्रो ने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को कवर करते हुए वेतन वृद्धि को पूरा किया है, जो इस कैलेंडर वर्ष में दूसरी बढ़ोतरी है.
BSE पर बुधवार को विप्रो का शेयर 2.05% बढकर 672.55 रुपये पर बंद हुआ है. इंट्रा-डे कारोबार के दौरान इसने 674.70 रूपये के उच्च स्तर को छूआ. विप्रो का शेयर अब 52-सप्ताह के 698.95 के स्तर से काफी नजदीक हैं. स्टॉक की कीमत ने चालू वित्त वर्ष FY22 में 59 प्रतिशत की भारी वापसी दर्ज की और जुलाई से आज तक 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं.
बेंगलुरु स्थित IT सेवा फर्म विप्रो ने 29 अप्रैल को 1.45 अरब डॉलर में लंदन मुख्यालय वाली बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय कंसल्टेंसी फर्म द कैपिटल मार्केट्स कंपनी कैपको का अधिग्रहण पूरा किया. यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी खरीद है.
विप्रो का समेकित राजस्व तिमाही के दौरान लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 19,667.4 करोड़ रुपये हो गया, जो कि 2020-21 की इसी तिमाही में 15,114.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
विप्रो के CEO और MD थियरी डेलापोर्टे ने एक बयान में कहा, “Q2 के परिणाम दर्शाते हैं कि हमारी व्यावसायिक रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है. हम लगातार दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत से अधिक की जैविक क्रमिक वृद्धि से आगे बढे़ हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वार्षिक राजस्व रन रेट 10 अरब अमरीकी डॉलर को पार हो गया हैं, जिसके लिए मैं हमारे ग्राहकों, भागीदारों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।