Windlass Biotech stocks listing: बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 4.56 प्रतिशत के नुकसान से 439 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसके बाद में यह 11.46 प्रतिशत की और गिरावट के साथ 407.25 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान के साथ 437 रुपये पर लिस्टेड हुआ. विंडलास बायोटेक (Windlass Biotech) फार्मास्युटिक फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चर है. कंपनी के इंटैशनल पब्लिक ऑफरिंग को इस महीने 22.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 401.53 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 448-460 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
विंडलास बायोटेक ने आईपीओ के जरिए 401.54 करोड़ रुपये जुटाए. विंडलास बायोटेक ने इश्यू के लिए कीमत 460 रुपये प्रति शेयर रखी थी. अब इनके निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार था. ग्रे मार्केट में विंडलास बायोटेक का करीब 17-18 फीसदी प्रीमियम पर चल रहा था.
ग्रे मार्केट में विंडलास बायोटेक का शेयर 80 से 85 रुपये यानी 17.4 से 18.5 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध था. इसकी कीमत 540 से 545 रुपये चल रही थी, जबकि इसका इश्यू प्राइस 460 रुपये प्रति शेयर थी.
Published - August 16, 2021, 02:30 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।