भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी की अपनी राय को बरकरार रखते हुए ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis securities) ने निफ्टी के दिसंबर 2021 के लक्ष्य को बढ़ाकर 17,400 कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले एक-दो वर्षों में इक्विटी मार्केट (stock market) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट क्लास हो सकता है. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी मार्च 2020 के निचले स्तर से अब तक 100% से ज्यादा ऊपर चढ़ चुके हैं.
कहां लगाएं 1 लाख रुपये
बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज ने बैलेंस्ड इन्वेस्टर्स को सलाह दी है कि वे अपना 50% पैसा इक्विटी में, 35% डेट में और बाकी सोने में लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपको मौजूदा तेजी के बीच 1 लाख रुपये का निवेश करना है, तो 50,000 रुपये इक्विटी में, 35,000 रुपये डेट में और बाकी सोने में निवेश करना चाहिए.
इसके अलावा, उन्होंने एग्रेसिव इन्वेस्टर्स को अपने फंड का 90% इक्विटी में और 5% डेट और सोने में निवेश करने की सलाह दी है.
कंजर्वेटिव इन्वेस्टर्स के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा है कि निवेशक अपने फंड का 20% इक्विटी में, 70% डेट में और 10% सोने में लगा सकते हैं.
किस एसेट क्लास ने कितना दिया रिटर्न
अलग-अलग बाजार साइकिल्स में एसेट क्लास का परफॉर्मेंस बदलता रहता है. 2020 में गोल्ड दूसरे एसेट्स के मुकाबले सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला एसेट साबित हुआ है.
पिछले 10 वर्षों में, निफ्टी ने 5 वर्षों में इमर्जिंग मार्केट्स से बेहतर परफॉर्म किया है जबकि 4 वर्षों में डिवेलप्ड या विकसित बाजारों के मुकाबले बेहतर परफॉर्म किया है. निफ्टी50 ने साल 2020 में 15% का अच्छा रिटर्न दिया जो साल 2019 में दिए गए 12% रिटर्न से काफी बेहतर था.
अन्य एसेट क्लास के मुकाबले स्मॉलकैप का प्रदर्शन बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. यह साल 2018 और साल 2019 में सबसे निचले स्थान पर रहा, हालांकि साल 2020 में इसमें तेजी से सुधार हुआ.
2021 के पहले चार महीनों में इसने अन्य परिसंपत्ति वर्गों से बेहतर प्रदर्शन किया. जबकि, साल 2020 में निफ्टी मिडकैप 100 ने 22 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया. 2019 में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स का रिटर्न नेगेटिव रहा.
एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, “हम उम्मीद करते हैं कि 2020 की ब्रॉड-बेस्ड रैली साल 2021 में भी इसी तरह जारी रहेगी. कम ब्याज दर का माहौल और अधिक राजकोषीय खर्च इक्विटी बाजारों को सपोर्ट देंगे.”
इन शेयरों में कर सकते हैं निवेश
अगर आप अपने निवेश पोर्टफोलियो के लिए शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ICICI बैंक, SBI, फेडरल बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, वरुण बेवरेजेज, कैमलिन फाइन साइंसेज, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, मिंडा कॉर्पोरेशन, स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, ल्यूपिन, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, HCL टेक्नोलॉजीज, ओरिएंट सीमेंट और अशोक लीलैंड में निवेश की सलाह दी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।