शेयर बाजार लंबे रेस के निवेशकों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है. ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने 10 साल की अवधि में किसी भी म्यूचुअल फंड, FD या अन्य निवेश विकल्पों से कई गुना कमाई कराई है. शेयर बाजार में जोखिम जरूर है लेकिन अच्छी क्वालिटी और फंडामेंटल की कंपनियों ने निवेशकों की चांदी की है. ऐसा ही एक कंपनी है रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements). इस शेयर ने पिछले 10 साल में 852 फीसदी के रिटर्न दिए हैं.
कितनी हुई कमाई?
1 अप्रैल 2011 में रैमको सीमेंट्स के शेयर का भाव था 124 रुपये. 13 अप्रैल 2021 के कारोबारी सेशन में शेयर हल्की बढ़त लेकर 1057 रुपये पर बंद हुआ. यानी पिछले 10 साल में शेयर ने 8.52 गुना का रिटर्न कमाकर दिया है. 10 साल में 10,000 रुपये हो गए 85 हजार रुपये.
वहीं अगर किसी निवेशक ने इसमें 20 साल तक पैसा रखा होता तो उसे रकम पर 1531 फीसदी की कमाई हुई होती – आपका पैसा 15 गुना बढ़ गया होता. 1 अप्रैल 2001 को रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) का भाव था 69 रुपये. 13 अप्रैल 2021 से तुलना करें तो 15.31 गुना का रिटर्न. अप्रैल 2001 में अगर इसमें आपने 10,000 रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में ये 1.53 लाख रुपये होते.
9 अप्रैल 2021 को ही शेयर ने 1,120 रुपये का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था. पिछले साल लगे लॉकडाउन से आई बाजार में भारी गिरावट में शेयर 472 रुपये तक फिसला था. लेकिन रैमको सीमेंट्स ने एक साल में 137 फीसदी की तेज रिकवरी दिखाई है.
क्या करती है कंपनी? कंपनी भारत के टॉप 5 सीमेंट कंपनियों में शुमार है. सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) दक्षिण भारत में मजबूत पकड़ रखती है. कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है और इसकी नींव सन 1961 में रखी गई थी. तमिल नाडु, आंध्र प्रदेस और कर्नाटक में ही कंपनी के कुल 5 सीमेंट प्लांट हैं तो वहीं तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 4 ग्राइंडिंग यूनिट है. चेन्नई में रैमको सीमेंट्स का रिसर्च सेंटर भी है. कंपनी देश के पूर्वी राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है?
कंपनी के जारी किए पिछले तिमाही नतीजों में प्रदर्शन अच्छा रहा है. 31 दिसंबर 2020 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 201 करोड़ रुपये रहा. हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी का 235 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. लेकिन दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय सितंबर तिमाही से बेहतर थी.
इस साल सरकार ने बजट में इंफ्रा को बढ़ावा देने पर फोकस किया है. एनालिस्ट्स के मुताबिक मार्च तिमाही में सीमेंट कंपनियां के नतीजे अच्छे रह सकते हैं.
क्या कहते हैं ब्रोकरेजेस? बी एंड के सिक्योरिटीज (B&K Securities) ने शेयर पर FY23E के लिए 1256 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं अगले 3 साल में 18 फीसदी के CAGR के अनुमान पर रैमको सीमेंट्स (Ramco Cements) के लिए 1,675 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ अच्छा रहा है और कंपनी ने नए इलाकों में मार्केट शेयर बढ़ाया है.
सीमेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज निर्मल बंग की न्यूट्रल रेटिंग है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही सीमेंट कंपनियों के बेहतरीन रहने का अनुमान है. उनके मुताबिक वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमही में रूरल हाउसिंग, अफोर्डेबल हाउसिंग और और इंफ्रा सेगमेंट में डिमांड अच्छी रही है. निर्मल बंग के मुताबिक लोअर बेस की वजह से साल दर साल वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रहेगी लेकिन कॉस्ट इन्फ्लेशन का असर भी दिखेगा.
ये भी पढ़ें: 6 महीने में इस शेयर 10 हजार रुपये को बना दिया 15 लाख
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।